logo

ट्रेंडिंग:

बिना UGC-NET पास किए भी मिल सकता है PhD में एडमिशन, समझिए पूरा प्रोसेस

PhD एडमिशन के लिए भारत में सबसे मशहूर UGC-NET की परीक्षा है लेकिन PhD एडमिशन के लिए यह एकमात्र एंट्रेस टेस्ट नहीं है।

PhD

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) हर साल दो बार यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन-नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी UGC NET की परीक्षा करवाती है। इस साल दिसंबर में होने वाली UGC NET की परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और 7 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस परीक्षा के जरिए लोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप और पीएचडी में एडमिशन के लिए क्वालिफाई करते हैं।

 

कई संस्थानों में पीएचडी एडमिशन के लिए UGC NET क्वालिफाई करना जरूरी है। इसके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए भी UGC NET क्वालिफाई करना जरूरी है। हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में शामिल होते हैं लेकिन इसमें बहुत कम लोग ही सफल हो पाते हैं और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए क्वालिफाई करने वालों की संख्या तो उससे भी कम है। ऐसे में छात्र बिना UGC NET क्वालिफाई किए पीएचडी में एडमिशन के विकल्प की तलाश करते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- JNU से PhD करनी है तो एडमिनशन की पूरी प्रकिया जान लीजिए

UGC NET के फायदे

अगर आप भारत में किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पीएचडी करना चाहते हैं तो आपके पास सबसे बेहतर विकल्प तो यही है कि आप UGC NET की परीक्षा में शामिल हों। इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद आपको पीएचडी में एडमिशन लेने में आसानी हो जाती है। कई टॉप संस्थान UGC NET क्वालिफाई कैंडिडेट्स को ही पीएचडी में एडमिशन लेने का मौका देते हैं। इसके अलावा आप UGC NET क्वालिफाई करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भी इस परीक्षा दे सकते हैं। UGC NET क्वालिफाई करने का एक फायदा यह भी है कि इसके जरिए आपको जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) मिल सकती है। हालांकि, अगर आप UGC NET क्वालिफाई नहीं कर पाते फिर भी आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं। 

UGC NET के बिना पीएचडी एडमिशन

 

UGC NET के जरिए पीएचडी में एडमिशन लेना आसान हो जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि अगर आप UGC NET क्वालिफाई नहीं कर पाए तो आपको पीएचडी में एडमिशन नहीं मिलेगा। UGC NET की बुलेटिन के अनुसार, यूनिवर्सिटी को पीएचडी में एडमिशन UGC NET के स्कोर के आधार पर करना चाहिए। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है कि चार साल का ग्रेजुएशन कोर्स करने वाले उम्मीदवार बिना UGC NET क्वालिफाई किए भी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन के लिए अपना खुद का एंट्रेस टेस्ट भी करवाती है। हालांकि, ज्यादातर यूनिवर्सिटी में UGC NET क्वालिफाई उम्मीदवारों को आसानी से एडमिशन मिल जाता है। 

 

यह भी पढ़ें-- 31 दिसंबर से होगी UGC NET की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट

UGC NET बुलेटिन में बताया गया है कि यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेस टेस्ट भी करवा सकती है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET), पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ पीएचडी एंट्रेस जैसे कई एंट्रेस टेस्ट हैं जिनके जरिए आप पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन की डिटेल्स देखनी होंगी।

 

देश की टॉप यूनिवर्सिटी में से एक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) सिनेमा स्टडीज (स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स) और कोरियन लैंग्वेज (स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज) जैसे कुछ कोर्स के लिए अपना कंप्यूटर बेसड टेस्ट करवाती है। इसके अलावा कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी हैं जिनमें आपको बिना UGC NET के एडमिशन मिल सकती है। ये यूनिवर्सिटी भी अपने खुद के एंट्रेस टेस्ट आयोजित करती हैं और इनके आधार पर पीएचडी में एडमिशन करती हैं। 

स्टेट लेवल टेस्ट (SET) 

अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो UGC NET का एक विकल्प SET यानी स्टेट लेवल टेस्ट भी हो सकता है। हिमाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल समेत देश के एक दर्जन से भी ज्यादा राज्य SET परीक्षा आयोजित करवाते हैं। इसके जरिए आप राज्य की यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। यहां यह बात समझ लें कि SET एक स्टेट लेवल पर आयोजित होने वाली परीक्षा है जबकि UGC NET नेशनल लेवल पर होने वाली परीक्षा है।  SET परीक्षा को क्वालिफाई करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचजी एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- UGC-NET पास करने के बाद सिर्फ JRF, Phd नहीं बल्कि कई करियर विकल्प मौजूद

ग्रेजुएशन के बाद सीधे पीएचडी एडमिशन

अब ग्रेजुएशन के बाद बिना मास्टर डिग्री किए भी पीएचडी में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आपको पहले चार साल का अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करना होगा। नियमों के अनुसार, अगर आप चार साल के अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में 75 प्रतिशत स्कोर करते हैं तो आप पीएचडी में एडमिशन के लिए UGC NET या कोई अन्य एंट्रेस टेस्ट दे सकते हैं। 

Related Topic:#Career News#PhD

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap