देशभर में हर साल हजारों उम्मीदवार UGC-NET की परीक्षा देते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) या फिर पीएचडी एडमिशन के लिए साल में दो बार यह परीक्षा होती है। इस परीक्षा को पास करके कई युवा असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हैं तो कई पीएचडी में एडमिशन लेकर रिसर्च करते हैं। बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार होते हैं जिन्हें UGC-NET की परीक्षा पास करने के बाद भी पीएचडी में एडमिशन नहीं मिलता या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन पाए तो उनके पास भी कई करियर विकल्प होते हैं। 
 
UGC-NET पास करने के बाद सबसे मशहूर करियर विकल्प तो किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना होता है। अगर आपने JRF भी क्वालिफाई कर लिया है तो आपको अपने चुने हुए सब्जेक्ट में रिसर्च करने का मौका मिला है। रिसर्च प्रोजेक्ट्स में काम करके आप अपना एकेडमिक करियर मजबूत बना सकते हैं। पीएचडी में एडमिशन के लिए भी कई उम्मीदवार UGC-NET की परीक्षा देते हैं। इन मशहूर करियर विकल्प के बावजूद भी कई करियर विकल्प UGC-NET पास करने वाले उम्मीदवार के पास होते हैं। 
 
यह भी पढ़ें-- CSIR NET फॉर्म में हो गई गलती तो कैसे सुधारें? 1 नवंबर तक है मौका
रिसर्च प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका
अगर कोई उम्मीदवार UGC-NET क्वालिफाई करने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर नहीं बन पाता या फिर पीएचडी में एडमिशन नहीं लेता तो उसके पास किसी रिसर्च प्रोजेक्ट में शामिल होने का विकल्प होता है। UGC-NET क्वालिफाई करने के बाद CSIR, ICSSR, ICMR या DRDO जैसी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन के रिसर्च प्रोजेक्ट्स में काम कर सकते हैं। इन ऑर्गेनाइजेशन्स को रिसर्च प्रोजेक्टस में रिसर्च एसोसिएट्स की तलाश होती है। 
PSUs में नौकरी 
UGC-NET पास करने के बाद सीमित करियर विकल्प नहीं हैं। BHEL, NTPC, IOCL, ONGC जैसी बड़ी सरकारी कंपनियां (PSUs) अब UGC-NET क्वालीफाइड कैंडिडेट्स को प्राथमिकता देने लगी हैं। इन कंपनीयों में बड़े पदों पर भर्ती के दौरान UGC-NET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को नियुक्त किया जाता है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 'अगर विभाग लीगल सेल या पॉलिसी एनालिसिस से जुड़ा है तो नेट क्वालीफाई कर चुके लॉ या सोशल साइंस बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। इन पदों पर सैलरी भी आकर्षक होती है, जो लाखों रुपये तक जा सकती है।'
एकेडमिक कोऑर्डिनेशन रोल्स
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर, डिपार्टमेंट हेड, या प्रोग्राम डिजाइन एक्सपर्ट जैसे कई रोल्स होते हैं। इन रोल्स के लिए भी UGC-NET क्वालिफाईड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। इन रोल्स में आप कोर्स प्लानिंग, फैकल्टी सपोर्ट और छात्रों के एकेडमिक परफॉर्मेंस की निगरानी जैसे काम शामिल होते हैं। 
 
यह भी पढ़ें-- 31 दिसंबर से होगी UGC NET की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
EduTech कंपनियों में नौकरी
तेजी से बदलते डिजिटल युग में  EduTech कंपनियों का बिजनेस तेजी से बढ़ा है। इन कंपनियों में पढ़ाने से लेकर कोर्स वर्क तैयार करने तक कई ऐसे काम हैं जिसके लिए क्वालिफाईड लोगों की जरूरत होती है। इन कंपनियों में UGC-NET पास उम्मीदवारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। Byju’s, Unacademy, Physics Wallah, Vedantu जैसी कंपनियों में कंटेंट डेवलपर या सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में UGC-NET क्वालीफाइड उम्मीदवारों को नियुक्त कर रही हैं। ऑनलाइन कोर्स तैयार करना, स्टडी मटीरियल डिजाइन करना और स्टूडेंट गाइड के रूप में काम करने का मौका मिल सकता है। सरकारी प्लेटफॉर्म जैसे ‘SWAYAM’, ‘DIKSHA’ और ‘e-Pathshala’ भी नेट क्वालीफाई उम्मीदवारों को भर्ती करते हैं।