चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए सितंबर में हुई परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से सीए सितंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर अपना रिजल्ट देख पाएंगे।
ICAI की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, सीए सितंबर फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स 2025 का रिजल्ट 3 नवंबर को दोपहर 2 जारी किया जाएगा। वहीं सितंबर फाउंडेशन कोर्स परीक्षा के नतीजे 3 नवंबर को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी। इसके बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर रिजल्ट चैक करना होगा।
यह भी पढ़ें-- 71वीं BPSC प्रिलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, 5 प्रश्न हटाए गए
ऐसे चेक करें रिजल्ट
ICAI ने रिजल्ट जारी करने के संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक आज दोपहर दो बजे रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि ICAI रिजल्ट के साथ मेरिट लिस्ट भी आज ही जारी करेगा।
- आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको CA फाउंडेशन और इंटर परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर से लॉगिन करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर सकेंगे।
कब हुई थीं परीक्षाएं
ग्रुप 1 के ICAI CA फाइनल रीक्षाएं 3, 6 और 8 सितंबर को और ग्रुप 2 के लिए 10, 12 और 14 सितंबर को आयोजित की गईं। ग्रुप 1 के लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षाएं 4, 7 और 9 सितंबर को हुईं। ग्रुप 2 की परीक्षाएं 11, 13 और 15 सितंबर को आयोजित की गईं। ICAI CA फाउंडेशन परीक्षाएं 16, 18, 20 और 22 सितंबर को आयोजित की गईं।
यह भी पढे़ं-- बच्चों को AI पढ़ाने के लिए CBSE ने क्या प्लान बनाया है? समझिए ABCD
CA में कितनी परीक्षाएं होती हैं?
चार्टर्ड अकाउंटेंट एक शानदार प्रोफेशन है। इस प्रोफेशन में जाने के लिए लाखों स्टूडेंट्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित सीए की परीक्षाएं देते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए CA फाउंडेशन, CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल की परीक्षाएं देनी होती हैं। इन तीन चरणों में कुल 16 पेपर देने होते हैं। सीए फाउंडेशन परीक्षा में 4 पेपर, सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 6 पेपर और सीए फाइनल परीक्षा में 6 पेपर शामिल होते हैं।
