logo

ट्रेंडिंग:

71वीं BPSC प्रिलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी, 5 प्रश्न हटाए गए

बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSC

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: BPSC

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से 71वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों को इस आंसर की का इंतजार था वह आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार बिहार लोक सेवा आयोग ने फाइनल आंसर-की से 5 प्रश्नों को डिलीट कर दिया है। हटाए गए पांच प्रश्नों को मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा।

 

फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। आंसर-की जारी होने के बाद अब रिजल्ट अपने अंतिम चरण में है और जल्द ही जारी किया जा सकता है। फाइनल आंसर-की के आधार पर उम्मीदवार अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं और आगे की तैयारी के लिए प्लान बना सकते हैं। 

 

यह भी पढे़ं-- बच्चों को AI पढ़ाने के लिए CBSE ने क्या प्लान बनाया है? समझिए ABCD

 

ऐसे डाउनलोड करें  

आंसर की बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। उम्मीदवार खुद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर 'Latest Updates' सेक्शन में जाकर Check Answer Key लिंक पर क्लिक करें
  • अब आप अपने सेट के अनुसार फाइनल आंसर की देख सकते हैं।
  • आंसर की से अपना संभावित स्कोर निकाल लें।
  • साथ ही आंसर-की की पीडीएफ अपने पास सेव रखें।

ज्यादा जाएगी कटऑफ?

फाइनल आंसर की से पांच प्रश्नों को हटा दिया गया है। इन्हें मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन डिलीट प्रश्नों का कटऑफ पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि डिलीट हुए प्रश्नों के अंक सभी उम्मीदवारों को समान रूप से दिए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद है कि कटऑफ में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

OMR सीट भी जारी

फाइनल आंसर-की के साथ ही आयोग ने उम्मीदवारों की OMR शीट भी जारी की है। उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक वेबसाइट पर जाकर अपने Dashboard में लॉगिन करके OMR शीट डाउनलोड कर सकते हैं। अगर किसी उम्मीदवार की OMR शीट में कोई गलती मिलती है, तो वह 8 नवंबर 2025 तक इस ईमेल ID – examcontroller-bpsc@gov.in पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। आयोग ने 8 नवंबर तक का ही समय दिया है। इसके बाद अगर आप आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो आपकी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही जो अभ्यर्थी निर्धारित तारीख तक अपनी OMR डाउनलोड नहीं करेंगे, उन्हें बाद में इसकी फोटोकॉपी उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- 31 दिसंबर से होगी UGC NET की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान

सितंबर में हुई थी परीक्षा

BPSC 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा 37 जिलों के 912 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 4.39 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। प्रिलिम्स के रिजल्ट के बाद सफल उम्मीदवारों को आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

Related Topic:#BPSC

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap