स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद देश के लाखों युवा हर साल उच्च शिक्षा के लिए अलग-अलग संस्थानों में एडमिशन लेते हैं। स्कूल की तुलना में उच्च शिक्षा का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में बहुत से युवाओं को पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है। केंद्र सरकार स्कॉलरशिप स्कीम्स के जरिए हायर एजुकेशन के लिए छात्रों की मदद करती है। ये स्कीम्स ट्यूशन फीस, किताबें, हॉस्टल और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद देती हैं। आप जिन स्कॉलरशिप स्कीम्स के लिए योग्य हैं उनके लिए अप्लाई करके हायर एजुकेशन के लिए आर्थिक मदद ले सकते हैं।

 

भारत सरकार की स्कॉलरशिप स्कीम्स मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन, सोशल जस्टिस, ट्राइबल अफेयर्स और AICTE जैसे डिपार्टमेंट्स के तहत चलती हैं। ज्यादातर स्कीम्स के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (scholarships.gov.in) पर  जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इन स्कीम्स की सारी जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस पोर्टल पर अलग-अलग वर्गों के छात्रों के लिए अलग-अलग स्कीम्ल हैं। आप जिस भी स्कीम के लिए एलिजिबल हैं उसके लिए इस पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- MP पुलिस में निकली भर्ती, फॉर्म भरने से लेकर तैयारी के बारे में जानिए

 

 

मेरिट बेस्ड और सेंट्रल स्कीम्स

मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप्स फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स (CSSS-CUS) का लाभ उन छात्रों को मिल सकता है जिनका नाम मेरिट में है यानी जिनके मार्क्स अच्छे आए हों। इस स्कीम के तहत हर साल 82,000 छात्रों को लाभ मिलता है। 

 

  • 12वीं में 80 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स 
  • फैमिली इनकम 4.5 लाख रुपये सालाना से कम होनी चाहिए
  • जनरल, SC, ST, OBC और EWS अप्लाई कर सकते हैं
  • SC, ST, OBC और EWS को प्राथमिकता मिलती है
  • ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स को 12,000 रुपये सालान मदद
  • पोस्ट ग्रेजुएशन स्टूडेंट्स को 20,000 रुपये सालाना की मदद
  • एनएसपी पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं
  • अक्टूबर-नवंबर में फॉर्म भरे जाते हैं

यह भी पढ़ें-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

 

PhD रिसर्चर्स के लिए प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप (PMRF) काफी मशहूर है। यह स्कीम IITs, IISc जैसे टॉप  संस्थानों में रिसर्च करने वालों के लिए है। 

GATE या NET क्वालिफाई अप्लाई कर सकते हैं

  • उम्र 28 साल से कम होनी चाहिए
  • यह स्कीम सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है
  •  PMRF वेबसाइट (pmrf.in) पर अप्लाई कर सकते हैं
  • ई और नवंबर में दो राउंड्स में आवेदन किए जा सकते हैं
  • अप्रूव होने के बाद रिसर्च के लिए 70,000-80,000 रुपये हर महीने
  • रिसर्च के लिए अलग से ग्रांट
  • 5 साल तक इस स्कीम का लाभ मिलता रहेगा
  • जरूरी शर्तें pmrf.in पर पढ़ सकते हैं

अल्पसंख्यकों के लिए स्कीम्स

SC और ST स्टूडेंट्स के लिए मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस और ट्राइबल अफेयर्स की पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप्स का लाभ मिल सकता है। पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ उन  SC-ST स्टूडेंट्स को मिलता है जिनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होती है। हायर एजुकेशन के लिए सरकार स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस समेत अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए पैसा देती है। इस स्कीम में कोर्स के हिसाब से पैसा मिलता है। इंजीनियरिंग, मेडिसिन कोर्स में ज्यादा पैसा मिलता है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स इस स्कीम का फायदा उठाते हैं।

 

यह भी पढ़ें- सबसे किफायती है दिल्ली, QS रैंकिंग में भारत के अन्य शहरों का हाल जानिए

 

धार्मिक अल्पसंख्यकों के जैसे मुस्लिम, क्रिश्चियन, सिखों के लिए भी केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप चलाता है। इन समुदायों से संबंध रखने वाले स्टूडेंट्स जिनके परिवार की आय 2 लाख सालाना से कम है वे इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह स्कीम स्टूडेंट्स को 5000-10,000 रुपये सालाना मदद देती है। स्कॉलरशिप की राशि आपके कोर्स पर निर्भर करती है। दिसंबर-जनवरी के महीने में इस स्कीम के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

OBC, EWS और डिसेबल्ड स्टूडेंट्स के लिए

सरकार ने उन सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए स्कीम्स चलाई हैं जिन्हें हायर एजुकेशन के लिए मदद की जरूरत है। सरकार ने OBC स्टूडेंट्स के लिए भी पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप चलाई है। इस स्कीम के लिए OBC समाज के वे स्टूडेंट्स अप्लाई कर पाएंगे जिनके परिवार की आय 1.5 लाख सालाना है। इस स्कीम के तहत हर महीने 750 रुपये और ट्यूशन फीस मिलती है।

 

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए भी कंद्र सरकार ने स्कीम चलाई है। EWS कैटेगरी के वे स्टूडेंट्स जिन्होंने 80 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स स्कोर किए हैं, वे इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें इनकम लिमिट 8 लाख रुपये रखी गई है। इस स्कीम के जरिए 12,000 से 20000 रुपये तक की आर्थिक मदद की जाती है। डिसेबल्ड स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप फॉर टॉप क्लास एजुकेशन चलाई गई है। 40 प्रतिशत से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले स्टूडेंट्स को 2 लाख तक ट्यूशन फीस और 2,220 हर महीने मेंटेनेंस के लिए मिलते हैं। इस स्कीम के लिए टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जाती है।

 

कैसे करें अप्लाई?

इन सभी स्कीम्स के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी NSP पर अप्लाई किया जाता है। NSP वेबसाइटscholarships.gov.in पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के बाद आप इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आप जिस भी कैटेगरी की स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर रहे हैं उस कैटेगरी के दस्तावेज आपके पास होने चाहिए। स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते में आता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप scholarships.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

 

NSP पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें, आधार या ईमेल यूज करके। स्कीम सिलेक्ट करें, फॉर्म में डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स (मार्कशीट, इनकम/कास्ट सर्टिफिकेट) अपलोड करें। सबमिट करने के बाद स्टेटस ट्रैक करें। अगर कोई इश्यू हो, तो हेल्पलाइन 0120-6619540 पर कॉल करें। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से पैसे आपके अकाउंट में आएंगे।