देशभर में बहुत सारे छात्र रेगुलर कॉलेज नहीं जा पाते जिस कारण उन्हें पढ़ाई पूरी करने में दिक्कत आती है। ऐसे छात्रों के पास ओपन डिग्री या डिस्टेंस से पढ़ाई करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ओपन सिस्टम में आप बिना कोई क्लास लिए सिर्फ परीक्षा देकर डिग्री या सर्टिफिकेट ले सकते हैं। इसमें आपको रेगुलर छात्रों की तरह कॉलेज में नहीं जाना होता बस परीक्षा देने और प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट्स देने जाना होता है। देश में 10वीं-12वीं के साथ-साथ हायर एजुकेशन की पढ़ाई भी ओपन से की जा सकती है। देश में कई यूनिवर्सिटीज ओपन से डिग्री करवाती हैं।
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) 10वीं या 12वीं की परीक्षा आयोजित करवाता है। यह एक सरकारी संस्थान है जो ओपन से छात्रों को शिक्षा देता है। NIOS भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एक ओपन स्कूल बोर्ड है, जो पूरे भारत में कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन करता है। NIOS की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। एक बार जून में और दूसरी बार दिसंबर में। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त NIOS से मिली डिग्री हर जगह मान्य होती है। इस बोर्ड से 12वीं करके आप किसी भी संस्थान में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या फिर कोई प्रतियोगी परीक्षा भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1
ओपन या डिस्टेंस एजुकेशन
हायर एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए ओपन और डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में पढ़ाई करवाई जाती है। भारत में कई यूनिवर्सिटीज ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में डिग्री करवाते हैं। नई शिक्षा नीति के तहत अब इन प्रोग्राम्स को ओपन की जगह ऑनलाइन लर्निंग के रूप में पेश किया जा रहा है। इसके लिए पाठ्यक्रम से लेकर अन्य नियमों में बदलाव किए गए हैं। इस व्यवस्था का लाभ उठाकर छात्र बिना रेगुलर क्लास के डिग्री ले सकते हैं। ये डिग्री प्रोग्राम्स विषेश रूप से उन लोगों के लिए चलाए गए हैं जो नौकरी, पारिवारिक जिम्मेदारियों या अन्य कारणों से रेगुलर कॉलेज में नहीं जा सकते। हालांकि, ODL मोड में तकनीकी डिग्रियां और कुछ अन्य डिग्रियां नहीं की जा सकती। इनके लिए रेगुलर कॉलेज में जाना ही होगा।
भारत में ODL मोड में डिग्री के लिए टॉप 5 यूनिवर्सिटी
अगर आप ODL मोड में डिग्री करना चाहते हैं तो आपके पास कई विकल्प हैं। भारत में कई यूनिवर्सिटी ऐसी हैं जिनकी अच्छी रैंकिंग है और कई प्रोग्राम्स इस मोड में करवाती हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख ओपन यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1985 में हुई थी। यह NIRF 2025 रैंकिंग में ओपन यूनिवर्सिटीज की कैटेगरी में टॉप पर है। IGNOU 300 से ज्यादा कोर्स ऑफर करती है। इनमें अलग-अलग स्ट्रीम्स में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शामिल हैं। इस यूनिवर्सिटी में करीब 35 लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं और देशबर में 21 केंद्रों के जरिए यह काम करती है। IGNOU की डिग्रियां UGC और AICTE से मान्यता प्राप्त हैं। नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद IGNOU ऑनलाइन प्लेटफॉर्म SWAYAM के माध्यम से भी कोर्स करवाती है।
कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय (KSOU)
कर्नाटक राज्य मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1996 में कर्नाटक सरकार ने की थी और यह दक्षिण भारत की एक प्रमुख ओपन यूनिवर्सिटी है। NIRF 2025 रैंकिंग में यह ओपन यूनिवर्सिटीज में दूसरे नंबर पर है। यह यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज जैसे BA, BCom, MA, MBA करवाता है। इसमें 200 से ज्यादा लर्निंग सेंटर हैं, जो राज्य भर में फैले हुए हैं। यह यूनिवर्सिटी ई-लर्निंग, वीडियो लेक्चर्स तथा प्रिंट सामग्री का उपयोग करके छात्रों को पढ़ाती है। KSOU की डिग्रियां UGC से मान्यता प्राप्त हैं।
यह भी पढ़ें- सबसे किफायती है दिल्ली, QS रैंकिंग में भारत के अन्य शहरों का हाल जानिए
उत्तर प्रदेश राजर्षि तंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU)
उत्तर प्रदेश राजर्षि तंडन मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1999 में उत्तर प्रदेश सरकार ने की थी और यह राज्य की एकमात्र ऐसी यूनिवर्सिटी है जो सिर्फ ओपन कोर्स करवाती है। NIRF 2025 रैंकिंग में इसे तीसरी रैंक मिली है। इस यूनिवर्सिटी से आप BA, B.Sc., MA, M.Sc., B.Ed. और कंप्यूटर एप्लीकेशन जैसे 100 से ज्यादा प्रोग्राम्स कर सकते हैं। UPRTOU की डिग्रियां UGC-DEB से मान्यता प्राप्त हैं।
डॉ. बी.आर. अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय (BRAOU)
डॉ. बी.आर. अंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय भारत की पहली राज्य स्तरीय ओपन यूनिवर्सिटी है, जिसकी स्थापना 1982 में आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) सरकार ने की थी। यह NIRF रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल है और दक्षिण भारत में एक प्रमुख संस्थान के रूप में इसती पहचान है। यूनिवर्सिटी BA, B.Com, MA, MSW और साइंस और मैनेजमेंट में डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज करवाती है। इसमें सालाना परीक्षाएं होती हैं और यह यूनिवर्सिटी 200 से ज्यादा सेंटर्स के जरिए काम करती है।
यह भी पढ़ें-- NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?
तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय (TNOU)
दक्षिण भारत की एक और यूनिवर्सिटी भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटीज में शामिल है। NIRF रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना तमिलनाडु सरकार ने साल 2002 में की थी। यह यूनिवर्सिटी BA, BBA, MA, M.Com, MCA और पत्रकारिता जैसे 150 से ज्यादा कोर्स करवाती है। इसमें 30 क्षेत्रीय केंद्र और 500 से ज्यादा लर्निंग सेंटर्स हैं। यूनिवर्सिटी मोबाइल ऐप्स और ई-कंटेंट के जरिए छात्रों को पढ़ाती है। TNOU की डिग्रियां UGC और DEB से मान्यता प्राप्त हैं।
