देशभर के लाखों स्ट्रडेंट्स और पैरेंट्स  के लिए एक बार फिर साल का सबसे बड़ा शैक्षणिक कार्यक्रम लौट रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2026 में 'परिक्षा पे चर्चा' के 9वें संस्करण में स्टूडेंट्स, टीचर और पैरेंट्स से सीधे बात करेंगे। परीक्षाओं के दौरान तनाव कम करने और बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने पर आधारित यह कार्यक्रम अब राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े काउंसलिंग अभियान का रूप ले चुका है।

 

सरकार ने इस बार भी छात्रों से लेकर पैरेंट्स और टीचर्स तक, सभी के लिए ऑनलाइन भागीदारी की सुविधा दी है। रजिस्ट्रेशन MyGov Innovate प्लेटफॉर्म पर खुले हैं और आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 11 जनवरी 2026 तय की गई है। विशेष बात यह है कि छात्र न केवल ऑनलाइन क्विज और गतिविधियां पूरी करेंगे, बल्कि प्रधानमंत्री से पूछे जाने वाले सवाल भी भेज सकते हैं। चुने गए प्रतिभागियों को पीएम के साथ लाइव कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें--  हरियाणा: CET ग्रुप C का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट

पैरेंट्स और टीचर कैसे जुड़ेंगे?

  • पैरेंट्स और टीचर्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। उनके लिए MyGov Innovate प्लेटफॉर्म पर ही पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध है।
  • उन्हें बस पोर्टल पर जाकर रजिस्टर करना है,
  • अपनी श्रेणी से जुड़ी गतिविधियां या क्विज पूरी करनी हैं,
  • उन्हें भागीदारी प्रमाणपत्र भी मिलेगा।

छात्र कैसे हिस्सा ले सकते हैं?

  • कक्षा 6 से 12 तक के छात्र MyGov Innovate प्लेटफॉर्म पर चल रहे परीक्षा पे चर्चा कंपटीशन में भाग ले सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र ऑनलाइन पूछे गए सवालों के जवाब देंगे और चाहें तो प्रधानमंत्री से पूछने के लिए अपना सवाल भी भेज सकते हैं। चुने गए छात्रों को कार्यक्रम में लाइव शामिल होने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें-- CAT और CLAT परीक्षाओं के फॉर्म इतने महंगे क्यों, संसद में सवाल, समाधान क्या है?

परिक्षा पे चर्चा 2026: रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (स्टेप बाय स्टेप)

  • स्टेप 1: MyGov Innovate की आधिकारिक साइट पर जाएं: innovateindia1.mygov.in/ppc-2026
  • स्टेप 2: 'Participate Now' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अपनी कैटेगरी चुनें - Student, Teacher या Parent
  • स्टेप 4: मोबाइल नंबर या ईमेल से MyGov पोर्टल पर लॉगिन / रजिस्टर करें।
  • स्टेप 5: अपनी श्रेणी के अनुसार क्विज या ऑनलाइन गतिविधियां पूरी करें।
  • स्टेप 6: फॉर्म भरकर PPC 2026 में अपनी एंट्री सबमिट करें।
  • स्टेप 7: छात्र चाहें तो पीएम के लिए एक सवाल भी भेज सकते हैं।

क्या मिलता है प्रतियोगियों को?

  • यह कार्यक्रम प्रतियोगिता के रूप में चलता है।
  • सभी प्रतियोगियों को ऑनलाइन गतिविधियां पूरी करनी होती हैं,
  • फिर आयोजक अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को चुनते हैं।
  • विजेताओं को प्रशंसा पत्र, सरकार की ओर से विशेष अनुभव और कार्यक्रम में सीधे शामिल होने का अवसर मिलता है।

क्यों किया जाता है यह आयोजन?

यह पूरा कार्यक्रम सरकार की 'एग्जाम वॉरियर्स' पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य है,परीक्षा के डर को कम करना और बच्चों को तनाव से निपटने के व्यावहारिक तरीके सिखाना। पिछले वर्षों में लाखों छात्रों, पैरेंट्स और टीचरों ने इसमें हिस्सा लिया है और आयोजकों के मुताबिक सभी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र और चयनित लोगों को विशेष आमंत्रण भी दिया जाता है।