रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 19 जून को RPF कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपना रोल नंबर को दर्ज करने की आवश्यकता होगी। उम्मीदवार आज (20 जून) शाम 5 बजे से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। 

 

इस भर्ती के जरिए 4 हजार 660 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। CBT परीक्षा में 42 हजार 143 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। इस परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इन सभी चरणों से गुजरने के बाद 4 हजार 660 पदों पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। 

 

यह भी पढ़े-- प्रतिभा सेतु: Mains तक पहुंचे, मेरिट में नहीं आए? UPSC दिलाएगा नौकरी

कैसे चेक करें रिजल्ट?

RPF कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट उम्मीदवार ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 


• रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।


• होम पेज पर "LATEST NOTICES" पर क्लिक करें।


• RPF Constable Result 2025 पर क्लिक करें।


• इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।


• इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

 

आपको बतां दें की यह फाइनल चयन सूची नहीं है। भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अपने स्कोरकार्ड का प्रिंट निकलवाकर रख लें। 

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

आगे की प्रक्रिया क्या है?

यह रिजल्ट अभी प्रारंभिक CBT परीक्षा के हैं। अंतिम चयन के लिए इस परीक्षा में सभी सफल उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में हिस्सा लेना होगा। इस परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट (PET), फिइजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस प्रक्रिया में एक्स-सर्विसमैन को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट नहीं देना होगा। हालांकि, उन्हें फिइजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।