रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) 2025 ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 1 का रिजल्ट और कटऑफ जारी कर दिया है। कटऑफ के अनुसार, उम्मीदवार इस बात का पता लगा सकते हैं कि उन्हें CBT-2 यानी भर्ती में अगले चरण की परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा या नहीं। CBT-2 की परीक्षा 13 अक्टूबर को होनी है। इस परीक्षा के लिए करीब 20 दिन का समय ही उम्मीदवारों के पास रह गया है। ऐसे में इतने कम समय में तैयारी कैसे की जाए यह सवाल हर एक उम्मीदवार को परेशान कर रहा है।

 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में चार प्रमुख चरण हैं। पहले चरण में सीबीटी-1 की परीक्षा थी जिसका रिजल्ट आपको मिल चुका है। इस परीक्षा में सभी सफल उम्मीदवार अगले चरण की परीक्षा यानी सीबीटी-2 में शामिल होंगे। सीबीटी-2 पास करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज जांच और मेडिकल टेस्ट देना होगा। हालांकि, टाइपिस्ट के पदों के लिए कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट भी होगा।

 

यह भी पढ़ें-- RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल CBT-1 का रिजल्ट जारी, जानिए अब क्या करना होगा

सीबीटी 2 परीक्षा पैटर्न और सब्जेकट वेटेज

  • कुल प्रश्न- 120
  • समय- 90 मिटन (PWD के लिए 120 मिनट)
  • मार्किंग- हर सही उत्तर के लिए 1 नंबर और 1/3 नेगेटिव मार्किंग
  • जनरल अवेयरनेस - 50 प्रश्न
  • मैथ्स- 35 प्रश्न
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग - 35 प्रश्न

सब्जेक्ट वाइज सिलेबस

सिलेबस की बात करें तो CBT 1 और CBT 2 के लिए एक ही सिलेबस है। हालांकि, CBT 2 में 20 प्रश्न ज्यादा पूछे जाएंगे। CBT 2 में जो सिलेबस है उसकी गहरी समझ होनी चाहिए क्योंकि पेपर CBT 1 से ज्यागा मुश्किल होगा। 

जनरल अवेयरनेस ( 40 प्रतिशत वेटेज)

जनरल अवेयरनेस CBT 2 में आपके चयन में अहम भूमिका निभाने वाला है। इसका सिलेबस सीमित नहीं है इसलिए इसमें क्या पढ़ना है और क्या नहीं, कहां से प्रश्न किया जा सकता है इसके बारे में किसी को नहीं पता। जो भी उम्मीदवार इसमें अच्छा स्कोर कर लेगा उसका चयन होने की संभावना बढ़ जाएगी। 

 

यह भी पढ़ें-- 10वीं पास बिना परीक्षा दिए रेलवे में पा सकते हैं नौकरी, जानिए तरीका

  • करेंट अफेयर्स: नेशनल-इंटरनेशनल न्यूज, अवॉर्ड्स, समिट्स, स्पोर्ट्स इवेंट्स 
  • भारत का इतिहास: मॉडर्न हिस्ट्री (1857 की क्रांति और आजादी का आंदोलन)
  • भूगोल: फिजिकल फीचर्स, रिवर्स, माउंटेन्स, क्लाइमेट (ज्यादा प्रश्न इंडियन ज्योग्राफी से पूछे जाएंगे)
  • इंडियन पॉलिटी: संविधान, पंचायती राज, अधिकार और कर्तव्य, गवर्नमेंट स्ट्रक्चर, राज्य-केंद्र संबंध,
  • इकोनॉमी: बेसिक कॉन्सेप्ट्स, बजट, फाइव ईयर प्लान्स, बैंकिंग, ट्रेड और वर्ल्ड इकोनॉमी
  • जनरल साइंस: फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (10वीं लेवल), एनवायरनमेंटल इश्यूज।
  • स्टैटिक GK: किताबों के लेखक, राजधानी, देश, करेंसी, जरूरी तारीखें, महत्तवपूर्ण दिन और तारीखें।

मैथ्स का सिलेबस 

इस पेपर में मैथ्स से 35 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न 10वीं और 12वीं लेवल के ही होंगे।

 

  • नंबर सिस्टम: LCM, HCF, डेसिमल, फ्रैक्शन, परसेंटेज।
  • अरिथमेटिक: प्रॉफिट-लॉस, सिंपल-कंपाउंड इंटरेस्ट, रेशियो-प्रोपोर्शन, एवरेज, एज-प्रॉब्लम।
  • टाइम एंड वर्क: वर्क एंड टाइम, पाइप्स एंड सिस्टर्न।
  • मेंसुरेशन: एरिया, वॉल्यूम, सर्कल, ट्रायंगल, स्पीयर।
  • ज्योमेट्री: ट्रायंगल, क्वाड्रिलेटरल, सर्कल थ्योरम।
  • ट्रिग्नोमेट्री: हाइट्स एंड डिस्टेंस, आइडेंटिटी।
  • डेटा इंटरप्रिटेशन: टेबल, बार ग्राफ, पाई चार्ट।

यह भी पढ़ें-- MP पुलिस में निकली भर्ती, फॉर्म भरने से लेकर तैयारी के बारे में जानिए

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

  • एनालॉजी: वर्ड्स, नंबर्स, फिगर्स पर आधारित
  • कोडिंग-डिकोडिंग: लेटर शिफ्टिंग, नंबर कोड
  • मैथमेटिकल ऑपरेशन्स: BODMAS, सब्स्टीट्यूशन
  • सिलोजिज्म: स्टेटमेंट्स एंड कन्क्लूजन
  • जजलिंग: वेन डायग्राम, रैंकिंग
  • नॉन-वर्बल: मिरर इमेज, पेपर फोल्डिंग, क्यूब्स-डाइस
  • क्लासिफिकेशन: अड-वन आउट
  • सीरीज: नंबर, अल्फाबेट, मिक्स्ड
  • डायरेक्शन सेंस: डिस्टेंस (दूरी), डायरेक्शन (दिशा)
  • ब्लड रिलेशन: फैमिली ट्री

जरूरी टिप्स

जो भी उम्मीदवार सीबीट-1 में सफल हुए हैं उनके पास अब सीबीटी-2 की तैयारी के लिए बहुत कम समय बचा है। करीब 20 दिन में उन्हें इस परीक्षा की तैयारी करनी है। तीनों सेक्शन का सिलेबस बहुत ज्यादा है। हालांकि, आप लोगों के लिए यह सिलेबस नया नहीं है क्योंकि सीबीटी-1 के लिए भी यही सिलेबस था। मैथ और जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग में सीमित सिलेबस है तो इसमें आप दिए गए टॉपिक्स की अच्छे से तैयारी और रिवीजन करके काम चला सकते हैं। हालांकि, पहला सेक्शन आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आपको पहले सेक्शन पर ज्यादा ध्यना देना होगा क्योंकि पगले सेक्शन से ही 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले सेक्शन की तैयारी के लिए आप न्यूज पेपर, पुरानी मैग्जीन और करंट अफेयर्स और जीके की किताबों की मदद ले सकते हैं। अगर आपने पेपर-1 के लिए नोट्स बनाए थे तो उनकी रिवीजन करते रहें।