logo

ट्रेंडिंग:

10वीं पास बिना परीक्षा दिए रेलवे में पा सकते हैं नौकरी, जानिए तरीका

रेलवे ने अप्रेंटिस के कुल 1763 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 10वीं, 12वीं और ITI पास उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। जानिए कैसे होगा चयन।

Railway Job

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

रेलवे में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR) ने अप्रेंटिस के कुल 1763 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 अक्तूबर 2025 तक RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट (rrcpryj.org) पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। 

 

पदों की संख्या : 1,763 अप्रेंटिस पद
रजिस्ट्रेशन शुरू : 18 सितंबर, 2025
फॉर्म भरने की लास्ट डेट : 17 अक्टूबर, 2023
योग्यता : 10वीं, संबंधित ट्रेड में ITI
आयु सीमा : 18 से 24 साल 
चयन प्रक्रिया : 10वीं और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट

 

यह भी पढ़ें-- MP पुलिस में निकली भर्ती, फॉर्म भरने से लेकर तैयारी के बारे में जानिए

भर्ती नोटिफिकेशन

 

किन पदों पर होगी भर्ती?

उत्तर मध्य रेलवे की अलग-अलग इकाइयों में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कारपेंटर और पेंटर जैसी ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप की यह वैकेंसी निकली हैं। इन सभी पदों के लिए कुल 1763 युवाओं का चयन किया जाएगा। 

कैसे करें अप्लाई?

  • ऑफिशियल वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं
  • संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी डालें
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करें
  • रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें
  • फाइनल सबमिट करें
  • पीडीएफ डाउनलोड कर लें और अपने पास रखें

इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। हालांकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, ट्रांसजेंडर, महिला उम्मीदवारों को कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी। इस अप्रेंटिस के लिए सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सैलरी मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का मौका, 1180 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

इस भर्ती के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि उम्मीदवारों को 16 सितंबर 2025 तक नोटिफिकेशन में बताई गई योग्यता को पूरा कर लेना है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते हैं लेकिन उनके 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास भारत सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधिच ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए। 

क्या है चयन प्रक्रिया?

इस भर्ती के लिए आपको कोई एग्जाम नहीं देना होगा। 10वीं और ITI में  प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, कोई भी लिखित परीक्षा या फिर इंटरव्यू का प्रावधान नहीं है। मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का नाम आएगा उन्हें दस्तावेज जांच के लिए जाना होगा। इसके साथ ही रेलवे की ओर से तैयार किए गए मानकों के अनुसार, मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap