logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में सरकारी टीचर बनने का मौका, 1180 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का एक शानदार मौका है। DSSB ने असिस्टेंट प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर भर्ती निकाली है। जानिए भर्ती की सारी डिटेल्स।

Teacher

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

देश की राजधानी दिल्ली में प्राइमरी टीचर बनने का एक शानदार मौका युवाओं के पास है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने दिल्ली के स्कूलों में 1180 पदों पर असिस्टेंट प्राइमरी टीचर भर्ती का नोटिफिकेश जारी किया है। इस भर्ती के लिए 17 सितंबर दोपहर 12 बजे से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

  • पद- असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)
  • नोटिफिकेशन जारी- 11 सितंबर 
  • आवेदन शुरू - 19 सितंबर  (दोपहर 12 बजे)
  • लास्ट डेट-   16 अक्टूबर (रात 11:59 बजे तक)

इस भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही फॉर्म भरना होगा। आप इस भर्ती का नोटिफिकेशन dsssb.delhi.gov.in/dsssb-vacancies पर जाकर देख सकते हैं। इसमें दिल्ली शिक्षा विभाग और नई दिल्ली मन्यूनिसिपल काउंसिल में असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) की नियुक्ति की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- फिर आया UP पुलिस में दरोगा बनने का मौका, 4543 पदों पर होगी भर्ती

 

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे जो भर्ती के नोटिफिकेशन में बताई गई जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हों। 

  • 50 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं पास की है (SC / ST / OBC को 5 प्रतिशत छूट)
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन 
  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा  (CTET) एग्जाम पास 
  • सेकेंडरी लेवल पर हिंदी, उर्दू या पंजाबी पास होना चाहिए
  • उम्र तीस साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए
  • पे-लेवल 6 के अनुसार, हर महीने 35,400 से 1,12,400 रुपये तक सैलरी
  • ग्रुप-बी के अनुसार अन्य भत्ते

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर, DSSSB  प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 पर जाएं
  • रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी सेव कर लें
  • एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी डिटेल्स भरें
  • डॉक्यूमेंट्स,फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  • एप्लीकेशन फीस भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें
  • फॉर्म की पीडीएफ डाउनलोड करके अपने पास सेव रखें
  • इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको 100 रुपये फीस देनी होगी। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन को इस फीस से छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें--  UP में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती: तैयारी से पढ़ाई तक, सब जानिए

कैसे होगा चयन?

 

इस भर्ती के लिए DSSSB टियर-1 की परीक्षा करवाएगा। इस भर्ती के लिए 2 घंटे का एग्जाम होगा जिसमें एक-एक नंबर के 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम में 2 सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में जनरल और भाषा संबंधि प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद दूसरे सेक्शन में NCTE के करिकुलम से सवाल पूछे जाएंगे। 

Related Topic:#Career News#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap