उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) की 4543 भर्तियां निकली हैं। इन भर्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुका है। जो उम्मीदवार उम्र सीमा को लेकर परेशान हो रहे थे उनके लिए खुशखबरी यह है कि इस भर्ती में अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जा रही है लेकिन यह छूट केवल इस बार ही मिलेगी। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है।
इस भर्ती के जरिए कुल 4,543 पदों को भरा जाएगा। इनमें 4,242 उप-निरीक्षक (SI) के पद हैं और 135 प्लाटून कमांडर या उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के लिए हैं। इसके अलावा, विशेष सुरक्षा बल में प्लाटून कमाण्डर/उप निरीक्षक के 60 (पुरुष) और 106 (महिला) पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए 12 अगस्त से 11 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: स्कूलों में एंट्री से लेकर क्लास तक CCTV अनिवार्य, CBSE ने दिया आदेश
कौन कर सकता है अप्लाई?
उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती का फॉर्म भरने कि लिए किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। फॉर्म भरते समय उम्मीदवार को अपनी डिग्री अपलोड करनी पड़ेगी। जो उम्मीदवार अभी ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में हैं या फि अभी ग्रेजुएशन के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे यह परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा, फिजिकल मेजरमेंट (माप) को लेकर भी जरूरी न्यूतम योग्यता होनी चाहिए। इसमें पुरुषों की हाइट 168 सेंटीमीटर और महिलाओं की हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। साल 1994 से 2004 के बीच पैदा हुए युवा इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा में मिली छूट
इस भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो अभ्यर्थी 01-07-2025 को 21 साल का हो गया हो और 28 साल का ना हुआ हो, यानी अभ्यर्थी का जन्म 02-07-1997 से पहले और 01-07-2004 के बाद नहीं होना चाहिए।

हालांकि, इस भर्ती में उत्तर प्रदेश सरकार ने उम्र सीमा में छूट दी है। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को निर्धारित छूट दी जाएगी। इसके अलावा सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को सिर्फ इस भर्ती के लिए 3 साल की छूट दी जा रही है। अनारक्षित कैटेगरी में अब 02-07-1994 से 01-07-2004 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें-- राजस्थान में टीचर के 6500 पदों पर निकली भर्ती, 19 अगस्त से करें अप्लाई
कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट (uppbpb.gov.in) पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 सितंबर 2025 तय की गई है। भर्ती से जुड़ी योग्यता की पूरी डिटेल भी इसी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

- uppbpb.gov.in पर जाएं
- वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें
- लॉग इन करके अपनी डिटेल्स भरें
- फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें
- फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें
- फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट आउट अपने पास रखें
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये फीस देनी होगी। अनुसूचित जाती और अनुसूचित जमजाति के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए जो भी योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच होगी और अंत में फिजिकल यानी शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। लिखित परीक्षा कुल 400 नंबरों की होगी।

इस परीक्षा के लिए 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाएगा। इस समय में आपको कुल 160 प्रश्नों का उत्तर देना होगा।