logo

ट्रेंडिंग:

राजस्थान में टीचर के 6500 पदों पर निकली भर्ती, 19 अगस्त से करें अप्लाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 6500 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 19 अगस्त से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Rajasthan teachers recruitment

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Ai

राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका आया है। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने (RPSC) ने सीनियर टीचर के 6500 पदों पर भर्ती निकाली है। इस संबंध में (rpsc.rajasthan.gov.in)पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। हिंदी, इंग्लिश, उर्दू पंजाबी, मैथ, साइंस, गुजराती समेत कुल 10 विषयों के लिए यह भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और उसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी। 

 

इस भर्ती के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध Apply online link पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरना होगा। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय अपनी लाइव फोटो अपलोड करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 40 साल रखी गई है लेकिन कुछ वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी गई है। 

 

यह भी पढ़ें-- अग्निवीर भर्ती के लिए 4 अगस्त तक करें अप्लाई, 5 अगस्त से भर्ती रैली

 

10 विषयों के लिए होगी भर्ती

जरूरी योग्यता 

इस भर्ती के जरिए कुल 10 विषयों के लिए टीचरों की नियुक्ति होगी और इन विषयों के लिए क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग है। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती के लिए ग्रेजुएशन या इसके बराबर की कोई परीक्षा पास करना जरूरी है जिसे यूजीसी ने मान्यता दी हो। इसके अलावा जिस विषय के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं वह विषय  ग्रेजुएशन में आपने पढ़ा होना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) या सरकार से मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन होना चाहिए। 

साइंस और सोशल साइंस के लिए योग्यता

साइंस के लिए भी क्वालिफिकेशन लगभग अन्य विषयों की तरह ही हैं लेकिन इसमें थोड़ा फर्क है। इसके लिए ग्रेजुएशन या इसके बराबर की कोई परीक्षा पास करना जरूरी है जिसे यूजीसी ने मान्यता दी हो। इसके अलावा आपके पास ग्रेजुएशन में वैक्लपिक विषयों के तौर पर फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रो बायोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी और बायो केमिस्ट्री में से कम से कम दो विषय होने चाहिए। NCTE से मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा इन एजुकेशन इसके लिए भी जरूरी है।

 

सोशल साइंस में भी योग्यता यही है लेकिन वैक्लपिक विषयों में फर्क है। अगर आप सोशल साइंस के टीचर के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपके पास ग्रेजुएशन या इसके बराबर की परीक्षा में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र में से कम से कम दो विषय होने चाहिए।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

फीस कितनी लगेगी?

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए जनरल अनारक्षित कैटेगरी, पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी।आरक्षित वर्ग और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये फीस देनी होगी। 

कैसे करें आवेदन?

  • ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद भर्ती के Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पहले Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल्स डालें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

चयन प्रक्रिया


इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेंगे और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे जिनका सिलेब्स अलग-अलग होगा।

 

यह भी पढ़ें-- टीचर बनना है तो 12वीं के बाद करें यह कोर्स, बच जाएगा एक साल का समय

पेपर-1

  • सब्जेक्ट : जियोग्राफी, हिस्ट्री, कल्चरल एंड जनरल नॉलेज ऑफ राजस्थान
  • राजस्थान का करंट अफेयर्स
  • भारत और दुनिया की जनरल नॉलेज 
  • एजुकेशनल साइकोलॉजी
  • प्रश्नों की संख्या : 100
  • टाइम  : 2 घंटे
  • नंबर : 200

पेपर - 2 

  • संबंधित विषय में सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी स्टैंडर्ड का नॉलेज
  • संबंधित विषय में ग्रेजुएशन स्टैंडर्ड का नॉलेज
  • संबंधित विषय में टीचिंग मैथड की जानकारी
  • प्रश्नों की संख्या : 150
  • टाइम : 2 घंटे 30 मिनट
  • नंबर: 300

इन दो लिखित परीक्षा के आधार पर कुल 500 नंबरों में से उम्मीदवारों की मेरिट बनेगी। इस भर्ती में जिन टीचरों की नियुक्ति होगी उन्हें 11वें पे लेवल के आधर पर सैलरी मिलेगी। इस लिखित परीक्षा का शएड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

Related Topic:#Jobs#Rajasthan News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap