रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC ग्रेजुएशन भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है। कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट rrbapply.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन जमा करने का लास्ट डेट 20 नवंबर 2025 है जबकि उम्मीदवार 22 नवंबर 2025 तक एप्लीकेशन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

 

इस साल भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य कई पदों पर कुल 5,810 ग्रेजुएशन लेवल के पदों को भरना है। इसमें फॉर्म भरने के लिए किसी कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एज लिमिट और दूसरे क्वालिफिकेशन के बारे में RRB की वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी।  रिजर्व कैंडिडेट के लिए सरकारी नियमों के अनुसार उम्र  में छूट दी गई है

 

यह भी पढ़ें-  UGC NET: एक शिफ्ट में होते हैं 2 पेपर, सिलेबस और पैटर्न सब जानिए

 

पोस्ट की जानकारी

  • चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर- 161 पोस्ट
  • स्टेशन मास्टर - 615 पोस्ट
  • मालगाड़ी ट्रेन मैनेजर - 3,416 पोस्ट
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट-  921 पोस्ट
  • सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट- 638 पोस्ट
  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 59 पोस्ट

कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

RRB NTPC ग्रेजुएशन भर्ती 2026 के लिए अप्लाई करने के स्टेप-

  • ऑफिसियल वेबसाइट यानी rrbapply.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई करें पर क्लिक करें और चुनें कि नया अकाउंट बनाना है या पहले से रजिस्टर्ड होने पर लॉग इन करना है।
  • अकाउंट बनाते समय जानकारी को ध्यान से भरें। फोन नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारी बाद में नहीं बदली जा सकती।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन भरें। जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करें और इसके बाद एप्लीकेशन फी का पेमेंट करें।
  • इन सब के बाद जमा किए फॉर्म को डाउनलोड करके सेव कर लेंजिससे बाद के लिए आपके पास प्रूफ हो

 

यह भी पढ़ें-  पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप पार्ट-1 का रिजल्ट जारी, कटऑफ देखिए

एप्लीकेशन फीस

  • जनरल केटेगरी के कैंडिडेट के लिए 500 रुपये।
  • रिजर्व कैंडिडेट (SC, ST), पूर्व सैनिक, दिव्यांगजन, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और OBC के लिए 250 रुपये।
  • सभी पेमेंट केवल ऑनलाइन ही किए जाने चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • 1st फेज- CBT (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा)
  • 2nd फेज में पोस्ट के आधार पर कैंडिडेट टाइपिंग स्किल का टेस्ट या कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा। 

सभी लेवल को पास करने वालों को डॉक्यूमेंट क्लैरिफिकेशन और हेल्थ टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट सभी लेवल में परफॉर्मेंस के आधार पर बनाई जाएगी। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि CBT में हर एक गलत जवाब के लिए 1/3 rd निगेटिव मार्किंग है।