• KOLKATA 16 Oct 2025, (अपडेटेड 16 Oct 2025, 7:38 AM IST)
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सफल उम्मीदवारों की पीडीएफ जारी कर दी है। इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दी गई है।
सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit:
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा 2023 का रिजल्ट 15 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे,वे आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजस्ट चेक कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कटऑफ भी जारी कर दी है।
WBPSC ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा का आयोजन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 16 और 17 नवंबर, 2024 को किया था। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स में कुल 89,821 सफल हुए हैं। प्रीलिम्स में पास होने वाले इन्हीं उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
आयोग ने इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ जारी कर दिए हैं। अब सभी सफल उम्मीदवार अपना रोल नंबर पीडीएफ में देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ आगे की प्रक्रिया भी बता दी है। आयोग ने बताया है कि इस भर्ती के जरिए 676 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने बताया कि इस भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट पार्ट-1 की परीक्षा और पार्ट-2 की परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। अभी पार्ट-2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।