logo

ट्रेंडिंग:

पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप पार्ट-1 का रिजल्ट जारी, कटऑफ देखिए

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सफल उम्मीदवारों की पीडीएफ जारी कर दी है। इसके साथ ही कटऑफ भी जारी कर दी गई है।

WBPSC Clerkship result

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit:

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा 2023 का रिजल्ट 15 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे और रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे,वे आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजस्ट चेक कर सकते हैं और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। रिजल्ट के साथ ही आयोग ने कटऑफ भी जारी कर दी है। 

 

WBPSC ने क्लर्कशिप पार्ट-1 की परीक्षा का आयोजन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 16 और 17 नवंबर, 2024 को किया था। इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स में कुल  89,821 सफल हुए हैं। प्रीलिम्स में पास होने वाले इन्हीं उम्मीदवारों को ही आगे की चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। 

 

यह भी पढ़ें-- सेना में अधिकारी बनना है? जानिए 12वीं से ग्रेजुएशन पास की भर्तियां

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?

अगर आप इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

 

  • आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
  • इसके बाद आप अपना रोल नंबर इस पीडीएफ में खोज सकते हैं। 
  • रोल नंबर जल्दी से खोजने के लिए पीडीएफ में सर्च फंक्शन (Ctrl+F) का उपयोग करें।
  • इसके बाद अपना स्कोर चेक करें।
  • इस पीडीएफ को डाउनलोड करके अपने पास रखें।

कटऑफ भी की जारी

इस परीक्षा के लिए रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में कुल 89,821 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। 

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

  • जनरल- 49
  • OBC-A- 48
  • OBC-B- 48
  • SC- 47
  • ST-29
कटऑफ

 

कब होगी पार्ट-2 की परीक्षा?

आयोग ने इस परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर और कटऑफ जारी कर दिए हैं। अब सभी सफल उम्मीदवार अपना रोल नंबर पीडीएफ में देख सकते हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ-साथ आगे की प्रक्रिया भी बता दी है। आयोग ने बताया है कि इस भर्ती के जरिए 676 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आयोग ने बताया कि इस भर्ती के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट पार्ट-1 की परीक्षा और पार्ट-2 की परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तैयार की जाएगी। अभी पार्ट-2 की परीक्षा का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। 

Related Topic:#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap