SSC ने दिल्ली पुलिस में 7565 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं।
सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Gemini
दिल्ली पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल के 7,565 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक अप्लाई कर पाएंगे और आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे।
कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव- पुरुष)- 4408 पद कॉन्स्टेबल (एग्जीक्यूटिव- पुरुष एक्स सर्विसमैन और अन्य) 285 कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष एक्स सर्विसमैन- कमांडो) 376 कॉन्स्टेबल (एक्जीक्यूटिव)- महिला 2496
आवेदन फॉर्म शुरू- 22 सितंबर 2025 लास्ट डेट - 21 अक्टूबर 2025 फीस जमा करने की लास्ट डेट- 22 अक्टूबर 2025 सीबीटी परीक्षा- दिसंबर 2025 या जनवरी 2026
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास न्यूनतम उम्र- 18 साल अधिकतम उम्र- 25 साल (आरक्षण नियमों के अनुसार छूट) ड्राइविंग लाइसेंस- पुरुष उम्मीदवारों के लिए LMV ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी ग्रेजुएशन- ग्रेजुएशन वाले उम्मीदवारों को बोर्ड 2 से लेकर 5 प्रतिशत तक एकस्ट्रा मार्क्स मिलेंगे
अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड जनरेट करें।
लॉगइन पर जाकर Regestration Number और पासवर्ड भरें
Constable (Executive) Male and Female in Delhi Police Examination, 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरें
अपने सिग्नेचर और लाइव फोटो अपलो़ड करें
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म को पूरा जांच ले
कैटेगरी के अनुसार फीस भरें
फाइनल पीडीएफ डाउनलोड करें और अपने पास रखें
कैसे होगा सिलेक्शन?
इस भर्ती के पहले चरण में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, यह टेस्ट दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में करवा लिया जाएगा। इस परीक्षा की कटऑफ के अनुसार, फिजिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें फिजिकल टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट (माप) होगा। इसके बाद मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी। इन सभी चरणों को पार करने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी।
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न मल्टीपलचॉइस टाइप होंगे यानी आपको चार विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। यह टेस्ट कुल 100 नंबरों का होगा और इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे।