स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC ) ने एसएससी सीएचएसएल टियर-1 की आंसर की सोमवार 8 दिसंबर को जारी कर दी है। कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा में शामिल सभी कैंडिडेट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी एसएससी सीएचएसएल टियर 1 आंसर की और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) जैसे पदों को भरा जाएगा। SSC CHSL आंसर की चेक करने के बाद उम्मीदवारों को अपने संभावित स्कोर का अनुमान लग जाएगा। इसके साथ ही सभी उम्मीदवार आगे की रणनीति बना सकते हैं।
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2025, 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई थी। इसके बाद से उम्मीदवारों को आंसर की का इंतजार था। अब आंसर की चेक करने के बाद अगर आपको किसी प्रश्न या उसके उत्तर पर संदेह है तो आप ऑनलाइन मोड में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो बंद होने के बाद सब्जेक्ट एक्सपर्ट उम्मीदवारों की ओर से जमा किए गए ऑब्जेक्शन की जांच करेंगे। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। इस फाइनल आंसर की के आधार पर ही अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-- CLAT 2026 उम्मीदवारों ने बता दिया कैसा रहा पेपर, अब आंसर की का इंतजार

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर आंसर की (https://ssc.gov.in/for-candidates/cgl-exam/s40d16nackd16h0) लिंक पर क्लिक करें।
- यूजर ID और पासवर्ड से लॉग इन करें।
- स्क्रीन पर आंसर की और रिस्पॉन्स शीट पर क्लिक करें।
- पीडीएफ डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद इसका प्रिंट निकलवाकर रख लें।

3 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
SSC CHSCL की यह परीक्षा 12 से 30 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की गई थी। यह परीक्षा करीब 50 अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप-सी के 3,131 पदों को भरा जाएगा। इस बार यह परीक्षा 13.5 लाख अभ्यर्थियों ने दी है।
यह भी पढ़ें-- हरियाणा: CET ग्रुप C का रिजल्ट जारी, इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट
कब जारी होगा रिजल्ट
इस परीक्षा का रिजल्ट एसएससी जल्द ही जारी कर सकता है। उम्मीदवारों के आपत्ति पर कार्रवाई करने के बाद फाइनल आंसर की जारी करेगा और उसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जानकारों का मानना है कि एसएससी इसी महीने यानी दिसंबर में ही लास्ट हफ्ते में रिजल्ट जारी कर सकता है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही आयोग इस भर्ती परीक्षा की कटऑफ भी जारी करेगा।
