संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उन छात्र-छात्राओं के लिए एक योजना शुरू की है जो UPSC की मेंस परीक्षा तो पास कर लेते हैं लेकिन अंतिम मेरिट लिस्ट में उनका नाम नहीं आता। इस योजना का नाम 'प्रतिभा सेतु' रखा गया है। पहले इस तरह की ही एक योजना थी जिसको पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (PDS) के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसमें अहम बदलाव करके इसे फिर से लाया गया है। UPSC की इस योजना से प्रतिभावान छात्रों को अच्छी कंपनियों में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

 

इस योजना के तहत अब UPSC इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी कंपनियों के साथ शेयर करेगी, जिससे वे कंपनियां उन उम्मीदवारों को संपर्क करके रोजगार का अवसर दे सकें। अब केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी क्षेत्र की कंपनियां उन उम्मीदवारों से सीधे संपर्क कर सकेंगी जिन्होंने UPSC मेंस की परीक्षा पास कर इंटरव्यू दिया है लेकिन अंतिम लिस्ट में नहीं आ पाए हैं।

 

यह भी पढ़े-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

क्या फायदा होगा?

UPSC के अनुसार, वे उम्मीदवार जो UPSC की परीक्षा के सभी चरण पार कर चुके हैं लेकिन उनका चयन नहीं हुआ है वे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। हालांकि, UPSC सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों की जानकारी कंपनियों के साथ शेयर करेगी जो उम्मीदवार इसके लिए इच्छुक होंगे। अपनी सहमति देने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की वेबसाइट पर जाकर एक सहमति पत्र भरना होगा। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि बड़ी कंपनियां और सरकारी संस्थाएं ऐसे उम्मीदवारों से संपर्क कर सकेंगी और उन्हें रोजगार का अवसर दे सकेंगी। यानी अब UPSC की परीक्षा सिर्फ सिविल सेवा की नौकरी तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि यह एक बड़ा करियर प्लेटफॉर्म बन सकता है।

क्यों खास है यह योजना?

UPSC की परीक्षा में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं और उन में से कई हर साल इंटरव्यू भी देते हैं। UPSC के पास कुछ ही पद होते हैं इस वजह से कुछ ही उम्मीदवारों का नाम अंतिम चयन लिस्ट में आता है। ऐसे में कई प्रतिभाशाली छात्र रोजगार के अवसर से चुक जाते हैं। अब इस योजना के बाद ऐसे छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और उनके पास बड़ी कंपनियों में नौकरी करने का मौका होगा। UPSC के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, 'जो उम्मीदवार बहुत ही कम अंकों से मेरिट सूची में नहीं आ पाते, वे भी बहुत प्रतिभाशाली होते हैं। उन्हें एक दूसरा मौका देना हमारा प्रयास है। प्रतिभा सेतु उनके लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है।'

 

यह भी पढ़े--DU में एडमिशन कैसे मिलेगा? काउंसलिंग से दस्तावेज तक, सब जानिए

क्या होगा प्रोसेस?

जो सरकारी या प्राइवेट संस्थाएं इस पोर्टल से जुड़ना चाहती हैं, उन्हें पहले वेरिफिकेशन कराना होगा। एक बार वेरिफिकेशन हो जाने के बाद वे इस पोर्टल पर जाकर उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा का प्रदर्शन और अन्य डिटेल देख सकते हैं। इससे कंपनियों को मेहनती और सक्षम कर्मचारी मिल सकेंगे और युवाओं को अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका मिलेगा।

 

इस योजना के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://upsc.gov.in), (https://upsc.gov.in) पर जाकर 'प्रतिभा सेतु' पोर्टल में लॉगिन करके अपनी जानकारी भर सकते हैं। यह योजना एक तरह से योग्य उम्मीदवारों और अच्छे नियोक्ताओं के बीच एक पुल का काम करेगी।