दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर रोचक जंग लड़ी है। गानों, Memes, फिल्मों के सीन और AI का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ है। पार्टियों की ओर से काफी क्रिएटिव कैंपेन भी हुए हैं। अब वोटिंग के दिन भी यह जंग सोशल मीडिया पर जारी है। आज सुबह से ही AAP और BJP के सोशल मीडिया हैंडल्स पर फोटो और वीडियो का इस्तेमाल खूब किया जा रहा है और विरोधी पार्टी पर निशाना साधा जा रहा है। AAP और BJP दोनों ही यह दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि उनकी डेस्क पर बहुत सारे वोटर आ रहे हैं जबकि दूसरी पार्टी के डेस्क खाली हैं। पार्टियां अपना-अपना अजेंडा भी सोशल मीडिया पर फिर से दोहरा रही हैं और लोगों से अपील कर रही हैं कि वे सोच समझकर वोट डालें।

 

इस बार के विधानसभा चुनाव में AI जेनरेटेड वीडियो, शॉर्ट वीडियो, रील्स और एडिटेड फिल्म सीन का बोलबाला रहा है। सोशल मीडिया के मामले में भी AAP और BJP की टक्कर जोरदार रही है। दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे के कैंपेन, गानों और वीडियो का जवाब एक कदम आगे बढ़कर देने की कोशिश भी की है। हालांकि, इस सोशल मीडिया वॉर में कांग्रेस उतनी मजबूत नहीं दिखी। उसके हैंडल से भी कई वीडियो जारी किए गए लेकिन उसका अभियान बीजेपी और कांग्रेस जितना तेज और हाई वॉल्यूम वाला नहीं रहा।

 

यह भी पढ़ें- हरियाणा: यमुना में जहर बोल फंसे केजरीवाल, FIR दर्ज, आरोप क्या हैं?

वोटिंग के दिन क्या हो रहा है?

 

BJP दिल्ली के X हैंडल को देखें तो उसने सुबह-सुबह एक पोस्ट करके लोगों से मतदान की अपील की थी। इसके बाद कई ऐसे लोगों के वीडियो डाले गए जो बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की बात कह रहे हैं। बीजेपी ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें यमुना की गंदगी, टूटी सड़कों, गंदा पानी और शीशमहल के मुद्दे को फिर से उजागर करने की कोशिश की गई। फिर आती है रुझान दिखाने की बारी। BJP ने एक पोस्ट करके यह दिखाने की कोशिश की है कि बूथ के पास लगने वाली उसकी डेस्क पर भीड़ है जबकि AAP की डेस्क खाली हैं। एक के बाद एक करके BJP ने ऐसे कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं।

 

 

AAP का X हैंडल खंगालने पर हमें मिला कि AAP ने सुबह-सुबह शिक्षा, स्वास्थ्य और स्कूलों से जुड़े अपने काम दिखाने वाले पोस्ट किए। AAP ने भी अपने डेस्क की तस्वीरें शेयर कीं और 25 हजार की बचत वाला एक पोस्ट किया जिससे मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। फिर AAP ने भी यह दिखाने के लिए कई पोस्ट डालीं कि BJP के डेस्क खाली हैं जबकि AAP के डेस्क पर भीड़ लगी है। AAP ने भी बीजेपी की तरह कई वीडियो डाले हैं जिनमें लोग AAP को वोट डालने की बात कह रहे हैं। AAP ने अपने नेताओं के बयान भी ट्वीट किए हैं जो विपक्षी बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनावः रोडशो में महिला को फ्लाइंग किस, AAP विधायक पर FIR दर्ज

Memes की बहार

AAP ने मिस्टर बीन के मशहूर कार्टून का इस्तेमाल करके एक वीडियो बनाया है जिसमें यह दिखाया गया है कि बीजेपी-कांग्रेस के डेस्क खाली हैं। इस वीडियो में AAP ने 'इंतेहा हो गई इंतजार की...' गाने का इस्तेमाल किया है। बीजेपी ने भी ठीक ऐसा ही एक वीडियो डाला है और उसने भी इसी गाने का इस्तेमाल किया है।

 

 

AAP ने कई वीडियो डाले हैं जिनमें बूथ पर होने वाली गड़बड़ी और अन्य गड़बड़ियों के आरोप लगाए गए हैं। AAP ने इन सभी पोस्ट में चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को भी टैग किया है। वहीं, AAP के आरोपों के जवाब में BJP ने ट्वीट किया है। बीजेपी का कहना है कि AAP की टेबल पर कोई नहीं आ रहा है तो इन लोगों ने इल्जाम लगाना शुरू कर दिया है।

 

 

वहीं, अगर कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल देखें तो कांग्रेस ने ज्यादातर ऐसे वीडियो शेयर किए हैं जिनमें लोग वोट डालने के बाद बता रहे हैं कि उन्होने कांग्रेस को क्यों वोट किया है। कांग्रेस ने सुबह-सुबह अपनी पांच गारंटियां याद दिलाने वाले एक पोस्ट भी किया है।