दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही दिन बाकी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को लेकर बड़ा दावा किया है। सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी होने का आरोप लगाया है। 

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा?

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रवेश वर्मा की अचल संपत्ति 2019 में 12 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 19 करोड़ हो गई। वहीं, उनकी चल संपत्ति 3.2 करोड़ से बढ़कर 96.5 करोड़ रुपये हो गई। पांच साल में उनकी चल संपत्ति 2,915 फीसदी बढ़ गई।' भारद्वाज ने दावा किया कि प्रवेश वर्मा की सालाना कमाई 2017-18 में 17 लाख रुपये थी, जो 5 साल में 11,488% बढ़कर 19.7 करोड़ हो गई। 

'ट्रंप को पता चले तो इनको भी बुलाते'

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, 'बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा पर जिस तरह से चुनाव आयोग, पुलिस प्रशासन और चुनाव अधिकारी मेहरबान हैं। उससे ऐसा लगता है कि वो बीजेपी के पोस्टर बॉय हैं।'


उन्होंने कहा, 'इतनी तेजी से संपत्ति कैसे बढ़ाई जाए, इस पर प्रवेश वर्मा विदेशों में व्याख्यान दे सकते हैं। अगर ट्रंप को पता चले तो अपने शपथ समारोह में इन्हें भी बुला लेते। मोदीजी इनसे छोटा सा चुनाव लड़वा रहे हैं।'

 

योगी आदित्यनाथ पर भी ली चुटकी

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली चुनाव में रैली कर रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा, 'अगर योगी आदित्यनाथ अपनी रैलियों में संपत्ति बढ़ाने का फॉर्मूला बताएं तो हम भी आएंगे। योगी अपनी रैलियों में गरीबों को 'बंटेंग तो कटेंगे' की सीख देते हैं लेकिन बीजेपी नेताओं के बेटे सीखते हैं कि संपत्ति को कैसे बढ़ाया जाए।'

 

ये भी पढ़ें-- कोई करोड़पति तो किसी पर कर्ज, कितने धनी हैं दिल्ली के उम्मीदवार?

कितनी संपत्तियों के मालिक हैं प्रवेश वर्मा?

प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास 77.89 करोड़ और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। प्रवेश वर्मा तीन गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी पत्नी के पास भी एक कार है। दिल्ली में प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी के नाम पर 4 प्लॉट हैं। दिल्ली के मटियाला में प्रवेश वर्मा के पास कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है। 


कुल मिलाकर प्रवेश वर्मा 12.19 करोड़ और उनकी पत्नी 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं। सबकुछ मिलाकर प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी 114.52 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।


प्रवेश वर्मा के हलफनामे से ये भी पता चलता है कि उनके पास 74 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा पर 62.60 करोड़, पत्नी स्वाति पर 11.44 करोड़ रुपये का कर्ज है। इनके अलावा उनकी दो बेटियों पर 9 लाख रुपये का कर्ज है।