दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के पास उम्मीदवारों ने जो हलफनामा दायर किया है, उससे उनकी संपत्तियों को लेकर रोचक जानकारियां सामने आई हैं। मसलन, नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पास 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है लेकिन उनके ऊपर 74 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। वहीं, बादली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव 5 दर्जन खेतों के मालिक हैं।
प्रवेश वर्मा के पास क्या-क्या?
प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा के पास 77.89 करोड़ और उनकी पत्नी स्वाति सिंह के पास 17.53 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। प्रवेश वर्मा तीन गाड़ियों के मालिक हैं। उनकी पत्नी के पास भी एक कार है। दिल्ली में प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी के नाम पर 4 प्लॉट हैं। दिल्ली के मटियाला में प्रवेश वर्मा के पास कमर्शियल प्रॉपर्टी भी है।
कुल मिलाकर प्रवेश वर्मा 12.19 करोड़ और उनकी पत्नी 6.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं। सबकुछ मिलाकर प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी 114.52 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं।
प्रवेश वर्मा के हलफनामे से ये भी पता चलता है कि उनके पास 74 करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। हलफनामे के मुताबिक, प्रवेश वर्मा पर 62.60 करोड़, पत्नी स्वाति पर 11.44 करोड़ रुपये का कर्ज है। इनके अलावा उनकी दो बेटियों पर 9 लाख रुपये का कर्ज है।
ये भी पढ़ें-- दिल्ली की म्यूजिकल पॉलिटिक्स: BJP को रैप तो AAP को फोक सॉन्ग पर भरोसा
देवेंद्र यादव 5 दर्जन खेतों के मालिक
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास 15.36 लाख रुपये कैश है। पत्नी ललिता के पास 50 हजार रुपये की नकदी है। देवेंद्र यादव के पास 3.37 करोड़ और पत्नी के पास 2.05 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। देवेंद्र यादव 59 खेतों के मालिक हैं। कुल मिलाकर देवेंद्र यादव 42 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके ऊपर 1.81 करोड़ रुपये की देनदारी है।
अरविंद केजरीवाल की संपत्ति 37% बढ़ी
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके हलफनामे से खुलासा हुआ है कि उनके पास 1.73 करोड़ और पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कुल मिलाकर केजरीवाल 4.23 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। 2020 के चुनाव में उन्होंने 3.44 करोड़ की संपत्ति होने की जानकारी दी थी। यानी, 5 साल में केजरीवाल की संपत्ति 37 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई।
केजरीवाल ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास 50 हजार रुपये कैश हैं। उनके पास कुल 3.46 लाख रुपये की चल संपत्ति है। एक बैंक अकाउंट में 2.81 लाख रुपये जमा हैं। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में उनके पास 2,400 वर्ग फीट का एक घर है, जिसकी मौजूदा मार्केट वैल्यू 1.7 करोड़ रुपये है।
हलफनामे के मुताबिक, केजरीवाल की पत्नी सुनीता के पास 42 हजार रुपये कैश हैं। 26 लाख रुपये से ज्यादा म्युचल फंड में हैं। एक कार भी है, जिसकी कीमत 12.38 लाख रुपये है। पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। पत्नी के बैंक सेविंग अकाउंट में 3.45 लाख रुपये जमा हैं। 8-8 लाख रुपये की दो एफडी हैं। पीपीएफ अकाउंट में 26.47 लाख रुपये जमा हैं। इसके अलावा 320 ग्राम सोने की ज्वैलरी है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये है। 1 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 92 हजार रुपये है।
ये भी पढ़ें-- दिल्ली चुनाव: PM मोदी और राहुल गांधी की पहली रैलियों में कितना अंतर?
रमेश बिधूड़ी पर दो कारों का लोन
कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी भी करोड़पति हैं। उनके पास 2.57 करोड़ तो पत्नी कमला के पास 33.19 लाख रुपये की चल संपत्ति है। पत्नी के पास 17 लाख रुपये की तो ज्वैलरी ही है। रमेश बिधूड़ी और उनकी पत्नी के पास यूपी में 3.25 एकड़ खेती की जमीन भी है। दिल्ली के संगम विहार में तीन कमर्शियल प्रॉपर्टी भी हैं। कुल मिलाकर रमेश बिधूड़ी 12.30 करोड़ और पत्नी 4.73 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं। हलफनामे के मुताबिक, रमेश बिधूड़ी पर दो गाड़ियों का लोन बकाया है। उनपर कुल 17.60 लाख रुपये लोन है।
सत्येंद्र कुमार जैन भी करोड़पति
आम आदमी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से चुनाव लड़ रहे हैं। सत्येंद्र जैन भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। सत्येंद्र जैन और उनकी पत्नी पूनम जैन के पास 80 हजार रुपये कैश है। इसके साथ ही सत्येंद्र जैन के पास 100 ग्राम और पत्नी के पास 250 ग्राम सोना है। सत्येंद्र जैन के पास 30.67 लाख और उनकी पत्नी के पास 1.74 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन के पास दिल्ली के पल्ला गांव में 1.6 एकड़ खेती की जमीन भी है। साथ ही मेरठ में भी एक प्लॉट है। सत्येंद्र जैन 4.12 करोड़ और पत्नी पूनम जैन 1.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की मालिक हैं। हलफनामे के मुताबिक, सत्येंद्र जैन पर बिल्कुल भी देनदारी नहीं है।