दिल्ली के चुनाव में प्रचार के अनोखे तरीके दिख रहे हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) एक-दूसरे को घेरने के लिए तरह-तरह के गाने, फिल्मों के वीडियो, AI जेनरेटेड इमेज, मशहूर वेब सीरीज के चर्चित सीन और Memes का जबरदस्त इस्तेमाल हो रहे हैं। बीजेपी अपने ज्यादातर वीडियो में अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को निशाना बना रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी भी बीजेपी को घेरने के लिए ऐसे ही तरीकों का इस्तेमाल कर रही है। प्रचार के लिए समय रैना के शो के 'लेटेन्ट', शार्क टैंक और वेब सीरीज 'पाताललोक' से जुड़े सीन को एडिट करने और AI जेनरेटेड कॉन्टेंट के जरिए स्पूफ वीडियो बनाने का सिलसिला लगातार जारी है।
बदलते समय के साथ देखा जा रहा है कि चुनाव प्रचार के तरीके, विज्ञापन के तरीके और एक-दूसरे पर छींटाकशी के लिए टेक्नोलॉजी का खूब सहारा लिया जा रहा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने थीडी होलोग्राम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया, सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाए और अन्य तरीकों से लोगों के घर-घर तक पहुंचने की कोशिश की। अरविंद केजरीवाल की AAP भी इन सभी मामलों में कम नहीं है। कई बार ऐसे कैंपेन की वजह से पार्टियां फंसती भी रही हैं लेकिन इसे वे अपने काम का हिस्सा मानती हैं। ऐसे कामों के लिए राजनीतिक दल चुनावी रणनीतिकारों और उनकी कंपनियों की मदद भी लेती रही हैं।
AAP के प्रचार में हाथीराम चौधरी?
AAP ने 24 जनवरी को एक स्पूफ वीडियो जारी किया है जिसमें पाताललोक पार्ट 2 के हाथीराम चौधरी और IPS अंसारी किसी घर का दरवाजा खटखटाते दिख रहे हैं। जब दरवाजा नहीं खुलता तो हाथीराम चौधरी एक पेपर दिखाते हैं और कहते हैं कि इस पेपर को पढ़ लेना। इस पेपर पर लिखा है, '5 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाना है, फिर केजरीवाल को लाना है.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली में 'डर' की सियासत! AAP और BJP की क्या है नई रणनीति?
साउथ फीवर
AAP ने अपने एक और वीडियो में साउथ की फिल्म के एक सीन को एडिट करके दिखाया है। इसमें हीरो के रूप में केजरीवाल और विलेन के रूप में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दिखाया गया है। एडिटेड वीडियो में दोनों के संवाद भी दिल्ली चुनाव पर ही केंद्रित हैं।
AAP का शार्क टैंक अवतार
AAP ने बीजेपी के मुख्य नेताओं को टारगेट करने के लिए शार्क टैंक शो के वीडियो का इस्तेमाल किया है। इसमें प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी के AI जेनरेटेड वीडियो बनाए हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शार्क के रूप में दिखाए गए हैं।
बिलियनेयर
'शीशमहल' के मुद्दे पर घिरने वाली AAP ने AI जेनरेटेड वीडियो और रैप सॉन्ग के जरिए पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया है। इशमें दिखाया है कि पीएम मोदी खुद महंगी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, अपने घर में महंगे कालीन और झूमर लगवाते हैं। साथ ही, यह भी दिखाने की कोशिश की है कि बीजेपी के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य पर काम नहीं करते।
ये ऐसे वीडियो हैं जो सीधे-सीधे आम आदमी पार्टी के पेज पर डाले गए हैं। कई ऐसे वीडियो और कॉन्टेंट हैं जिन्हें राजनीतिक दल अपने पेज से शेयर नहीं करते। इनके लिए प्रॉक्सी पेज, अकाउंट और ग्रुप्स का इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की म्यूजिकल पॉलिटिक्स: BJP को रैप तो AAP को फोक सॉन्ग पर भरोसा
BJP का रजनी स्टाइल
बीजेपी ने भी फिल्मों के सीन का शानदार इस्तेमाल किया है। एक फिल्म के सीन को एडिट करके दिखाया है कि बीजेपी के मैनिफेस्टो से दिल्ली वाले खुश हैं और AAP के होश उड़ गए हैं। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत एक हेलिकॉप्टर से उतरते हैं और उन्हें देखकर सबको खुश होता दिखाया गया है।
BJP का शार्ट टैंक वर्जन
इस वाले में पिच करने के लिए आने वाले शख्स को अरविंद केजरीवाल के रूप में दिखाया गया है। इसमें दिखाया गया है कि पिच करने वाला शख्स दारू के फायदे बता रहा है। इसके लिए AAP और अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले पर घेरने की कोशिश की गई है।
BJP का AI वर्जन
BJP ने अपने वादे लोगों तक पहुंचाने के लिए कई AI जेनरेटेड वीडियो भी बनाए हैं। इन वीडियो के जरिए आयु्ष्मान योजना, पेंशन योजना समेत अन्य वादों के बारे में विस्तार से बताने की कोशिश की गई है। इस वीडियो में BJP ने यह भी दावा किया है कि उसने गुजरात में काम करके दिखाया है और दिल्ली में भी करके दिखाएगी।
AAP-कांग्रेस पर BJP का अटैक
एक और AI जेनरेटे़ड वीडियो में BJP ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के AI अवतार दिखाए हैं और यह बताने की कोशिश की है कि दोनों मिले हुए हैं।
इसी तरह से कांग्रेस ने भी कुछ वीडियो बनाए हैं। कांग्रेस ने फिल्म 'रन' के मशहूर सीन का इस्तेमाल करके दिखाने की कोशिश की है कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को यमुना में डुबकी लगाने का भरोसा दिलाकर गंदे नाले में कुदवा दिया।
इसी तरह कांग्रेस ने फिल्म थ्री इडियट के राजू के पिता का जिक्र करके एक वीडियो में यह दिखाने की कोशिश की है कि पांच गारंटियों के जरिए इलाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।
कांग्रेस ने AAP के वादों और कथित घोटालों का जिक्र करने के लिए एक और वीडियो बनाया है जो कार्टून पर आधारित है। इस वीडियो में AI जेनरेटेड आवाज है।
कांग्रेस इस मामले में भी मुख्य प्रतिद्वंद्वी नहीं लग रही है। हां, उसकी ओर से कोशिश जरूर की जा रही है लेकिन उतनी ही कोशिश सोशल मीडिया पर भी नजर आ रही है जितनी वह जमीन पर करती दिख रही है।
इसके अलावा, दोनों ही पार्टियों की ओर से ऐसे वीडियो भी बनाए जा रहे हैं जिनमें विपक्षी पार्टी के दावों की सच्चाई बताने के लिए कुछ लोगों के बयान या नेताओं के पुराने बयान का इस्तेमाल किया जा रहा है। चुनावी माहौल में हर पार्टी यह काम बखूबी कर रही है। मुख्य लड़ाई AAP और बीजेपी में दिख रही है तो दोनों ओर के हमले भी काफी तीखे हैं।