दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही खेल शुरू हो गया है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने आरोप लगाए थे कि उनको भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 15-15 करोड़ के ऑफर दिए जा रहे हैं। BJP ने इस पर कहा कि या तो AAP नेता इसका सबूत दें या फिर कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे हैं। BJP ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो और उपराज्यपाल से भी की। अब उपराज्यपाल कार्यालय ने इस मामले में जांच के लिए ACB को आदेश भी दे दिए हैं। वहीं, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी कहा है कि वह ACB के पास जाएंगे और इस मामले में जांच की मांग करेंगे।

 

एलजी ऑफिस से जारी बयान के मुताबिक, एलजी के प्रमुख सचिव ने चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है कि कहा है कि AAP की ओर से लगाए गए घूसखोरी के आरोपों की ACB जांच कराई जाए। BJP ने अपनी शिकायत में कहा था कि AAP की ओर से लगाए गए आरोप फर्जी हैं और उन्हें बीजेपी की छवि धूमिल करने के लिए लगाया गया है। BJP ने अपनी चिट्ठी में लिखा है, 'अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह को समन किया जाए और इस मामले में पूरी जांच की जाए कि आखिर किस शख्स ने इनके नेताओं से संपर्क किया और यह संपर्क कैसे किया गया।' आदेश मिलने के बाद ACB की टीम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर भी पहुंच गई है।

 

यह भी पढ़ें- काउंटिंग से पहले केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों की मीटिंग क्यों बुलाई?

क्या बोले संजय सिंह?

 

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'इनको करना है ड्रामा, हमको करनी है शिकायत। हमको चाहिए कार्रवाई। कार्रवाई करके दिखाए एसीबी। मैं अपने वकील के साथ एसीबी दफ्तर जा रहा हूं शिकायत करने के लिए। किस प्रकार का सबूत चाहिए? अगर मैंने फोन नंबर जारी करके बता दिया कि इस फोन नंबर से कॉल आई और हमारे विधायक और मंत्री को तोड़ने की कोशिश की गई। ये लोग मासूम बच्चे हैं कि इन्हें कुछ नहीं पता चलता। मैं खुद जा रहा हूं। क्या ACB के लोग बीजेपी की शिकायत का इंतजार कर रहे थे कि जब हमारे बाबूजी बोलेंगे तब हम घर से निकलेंगे? अभी तक 16 से ज्यादा नेताओं को संपर्क किया गया है। हमने एक का नंबर जारी किया है, अगर उस पर ACB कार्रवाई करेगी तो आगे और नंबर हम जारी करेंगे।'

 

क्या है मामला?

 

दरअसल, गुरुवार को AAP की ओर से आरोप लगाए गए कि उसके नेताओं को फोन आ रहे हैं और उन्हें पैसे ऑफर करके कहा जा रहा है कि वे बीजेपी के साथ आ जाएं। इसी संबंध में AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने X पोस्ट में लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि AAP छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या ज़रूरत है? ज़ाहिर तौर पर ये फ़र्ज़ी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।'

 

 

शिकायत करने वाले मंत्री मुकेश अहलावत ने एक नंबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया था। अब उन्होंने इस पर कहा है, 'मेरे पास फोन आया था। वह बोल रहे थे मिलने के लिए कि परवेश वर्मा ने फोन मिलवाया है। मैंने कहा कि मैं तो AAP का हूं तो उनका कहना था कि इससे आपको फायदा ही होगा। मैंने पूछा कि क्या फायदे होंगे? तब उनका कहना था कि आप मंत्री हो, अगर इनकी सरकार नहीं आई तो मैं हम आपको मंत्री बना देंगे।' मुकेश अहलावत ने गुरुवार को नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा था कि वह AAP में थे, हैं और रहेंगे। इसी तरह विधायक विनय मिश्रा ने भी कहा है कि उनसे BJP का एक आदमी मिला और बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया।

 

यह भी पढ़ें-- कर्ज लिया, खतरनाक रास्तों से गुजरे, US से डिपोर्ट भारतीयों की आपबीती

 

बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल के घर पर AAP के सभी 70 प्रत्याशियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक भी बुलाई गई थी। इस बैठक से निकले नेताओं ने कहा कि AAP को कम से कम 50 सीटें आ रही हैं और सारे एग्जिट पोल गलत साबित होने जा रहे हैं।