दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए थे। अब बताया जा रहा है कि उन्होंने सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में चुनाव नतीजे आने के बाद की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही खरीद-फरोख्त के आरोपों पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि ये बैठक सुबह साढ़े 11 बजे होगी।
केजरीवाल ने किया था ये दावा
गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया था। उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी ने 16 उम्मीदवारों को फोन कर 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। केजरीवाल ने दावा किया था, 'पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ। मंत्री बना देंगे। हरेक को 15-15 करोड़ रुपये देंगे। अगर उनकी 55 से ज्यादा सीटें आ रही हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?'
मुकेश अहलावत ने जारी कर दिया था नंबर
सुल्तानपुर माजरा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर एक नंबर भी जारी किया था और इस नंबर से फोन आने का दावा किया था। अहलावत ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'मुझे इस नंबर से फोन आया था। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है। मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। AAP छोड़कर आ जाओ।'
बीजेपी का क्या है कहना?
अरविंद केजरीवाल से पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया था कि उनके उम्मीदवारों को बीजेपी ने 15-15 करोड़ देने का ऑफर दिया है। इस पर बीजेपी ने उनसे माफी मांगने को कहा था।
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि संजय सिंह या तो माफी मांगें या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा था, 'विधायकों को पैसे देने के ऐसे ही झूठे ऑफर के आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री आतिशी जमानत पर हैं।'
दिल्ली में 8 को आएंगे नतीजे
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले गए थे। इनके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की बहुमत के साथ सरकार बनने का अनुमान है। वहीं, आम आदमी पार्टी के 15 से 20 सीटों पर सिमटने का अनुमान लगाया गया है।