बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार कुल 12 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं। इस तरह बीजेपी कुल 83 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। आनंद मिश्रा लोकसभा का चुनाव निर्दलीय लड़े थे लेकिन बाद में जन सुराज में शामिल हो गए थे। कुछ महीने पहले ही वह जन सुराज से भी अलग हो गए थे। तब से ही चर्चा चल रही थी कि वह बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

 

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से टिकट दिया गया है। इस सीट से 2020 में मिश्री लाल यादव विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे। अब बीजेपी ने मिश्री लाल यादव का टिकट काट दिया था।

 

यह भी पढ़ें- कोई सहमत तो कोई बागी, टिकट बंटने के बाद BJP में क्या हो रहा?

कौन, कहां से लड़ेगा?

 

हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डॉ. सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से आनंद मिश्रा को टिकट दिा गया है।

 

जन सुराज में जाने के सवाल पर आनंद मिश्रा ने कहा है, 'वह मेरा गलत कदम था। अब यह मेरे लिए धब्बे जैसा हो गया है। जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मुझे घुटन होती है।' जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनाव न लड़ने के सवाल पर आनंद मिश्रा ने कहा है, 'मैं यह बात शुरू से जानता था। वह जन सुराज के लिए एक कंसल्टेंट के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे हैं और यह अच्छी बात है। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।' 

 

 

 

इस बीच एनडीए की सहयोगी सुहेलदेव समाज पार्टी (SBSP) ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने कुल 47 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। SBSP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर को औरंगाबाद की ओबरा विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव लड़ेंगे या नहीं? प्रशांत किशोर ने दे दिया जवाब

 

इससे पहले, BJP ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। जेडीयू ने कुल 57 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है और जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा भी 6 कैंडिडेट उतार चुुकी है। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (RV) भी कई उम्मीदवारों को सिंबल दे चुकी है। वहीं, दूसरी तरफ महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा तक नहीं हुआ है।