बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर दिल्ली की प्रदेश इकाई आम आदमी पार्टी सहित पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'शीशमहल' के मुद्दे पर चौतरफा घेरने की कोशिश कर रही है। दिल्ली में तमाम मुद्दों के बीच शीशमहल भी एक बड़ा मुद्दा है।

 

बीजेपी का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने सरकारी आधिकारिक आवास पर करोड़ों रुपये खर्च किए। उनके घर में नियमों की अंदेखी करके महंगे और लैविश सामान लगाए गए। दिल्ली में विपक्षी पार्टी बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल का घर किसी राजा के घर की तरह है जो किसी शीशमहल जैसा दिखता है।     

 

केजरीवाल vs प्रधानमंत्री मोदी

 

आम आदमी पार्टी कई दिनों तक बीजेपी के हमले पर सफाई देती रही, लेकिन पिछले एक हफ्ते से 'आप' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के ऊपर ‘राजमहल’ को लेकर आक्रामक तरीके से हमलावर हो गई है। केजरीवाल की पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी आधिकारिक आवास को राजा का ‘राजमहल’ कहकर संबोधित कर रही है। दोनों पार्टियां एक दूसरे के शीर्ष नेता के ऊपर अब निजी हमले भी करने लगी हैं।

 

दोनों पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘शीशमहल’ और ‘राजमहल’ मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही हैं और अपने चुनावी कैंपेन में एक दूसरे के शीर्ष नेता पर हमले कर रही हैं। जहां बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सीएम आवास के रेनोवेशन में 75-80 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने दो कदम आगे बढ़ते हुए आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास को बनाने में 2,700 करोड़ खर्च किए गए हैं।

 

बीजेपी की चुनावी कैंपेन

 

अगर दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के कैंपेन पर नजर डालें तो पार्टी के सबसे शीर्श नेता नरेंद्र मोदी रोहिणी की एक रैली में केजरीवाल पर हमला करते हुए ‘शीशमहल’ का मुद्दा उठा चुके हैं। बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'केजरीवाल के घर में शराब कारोबारियों का पैसा लगा हुआ है।' साथ ही कहा है कि केजरीवाल का घर बनाने में जिन ठेकेदारों के लिए बिल में पैसा बढ़ा कर दिया गया है, उनका पैसा भी इस शीशमहल में लगा है।

 

इसके अलावा बीजेपी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानी कैग की उस रिपोर्ट का भी हवाला देकर केजरीवाल को घेरने की कोशिश कर रही है, जिसमें कहा गया है कि बिना इजाजत लिए इमरजेंसी क्‍लॉज का इस्तेमाल करके सीएम के लिए बंगला बनाया गया है। साथ ही इसमें दावा किया गया है कि एमसीडी की इजाजत लिये बिना बंगला बनाया गया। साल 2022 तक इस बंगले पर तकरीबन 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

 

'शीशमहल को नहीं बचा सकते केजरीवाल'

 

8 जनवरी को भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, 'आम आदमी पार्टी जितना भी प्रयास कर ले, लेकिन शीशमहल, जो अरविंद केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है, उसे बचा नहीं सकती।' इसी कड़ी में बीजेपी की दिल्ली इकाई ने पूर्व सीएम केजरीवाल के निवास को पूरी दिल्ली की जनता को दिखाने के लिए इसका एक वीडियो 'एक्स' पर शेयर किया।

 

वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने कहा कि क्या आपने अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते है शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य। बीजेपी दावा कर रही है कि दिल्ली के सीएम आवास में सोने का टॉयलेट और स्वीमिंग पूल हैं।

 

बीजेपी का रोजाना हमला

 

इसके अलावा बीजेपी रोजाना अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को 'शीशमहल' के मुद्दे पर घेरने के लिए 2 से 3 ट्वीट और प्रेस कांफ्रेंस कर रही है। 8 जनवरी को ही बीजेपी ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया, 'भ्रष्टाचार के शीशमहल से बैठ कर दिल्ली को लूटने की साजिश रची जाती थी, अब पोल खुल गई तो बेचैन हो गये सर जी (अरविंद केजरीवाल)।'  

 

आम आदमी पार्टी का चुनावी कैंपेन

 

दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन पर नजर डालें तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर को ‘राजमहल’ करते हुए बीजेपी को बैकफुट पर लाने की कोशिश कर रही है। 7 जनवरी को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद संजिय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगता हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री के बंगले को बनाने में 2,700 करोड़ खर्च किए गए हैं। 
 
इसके अलावा आप के राज्यसभा सांसद सिंह ने दावा करते हुए कहा, 'राजमहल में 300 करोड़ का कालीन, हीरे जड़े हुए 200 करोड़ के झूमर लगे हुए हैं। पीएम 10-10 लाख का पेन इस्तेमाल करते हैं, उनके पास 6700 जूते की जोड़ियां हैं, साथ ही उनके पास 5000 सूट हैं।' साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 8700 करोड़ के विमान में चलते हैं। 

 

'अपने लिए झुग्गी वालों के लिए घर नहीं बनाए'

 

इसी कड़ी में 'आप' ने गुजरात के तत्कालीन सीएम रहे नरेंद्र मोदी के पुराने वीडिया भी निकलने शुरू कर दिए हैं। इसमें पार्टी ने दावा किया है कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वह 150 करोड़ रुपए से अपना बुलेटप्रूफ ऑफिस बनावाकर बैठते थे और अब प्रधानमंत्री बनने के बाद 12-12 करोड़ की महंगी गाड़ियों इस्तेमाल करते हैं। वहीं, पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर डायरेक्ट हमला करते हुए आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपने लिए 2700 करोड़ का घर बनाकर के लिए झुग्गी वालों के लिए घर नहीं बनाए।

 

तू डाल-डाल तो मैं पात-पात के नक्शे कदम पर चलते हुए आम आदमी पार्टी भी बीजेपी की ही तरह रोजाना 'राजमहल' को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से 2 से तीन ट्वीट कर रही है। दोनों पार्टियों की सियासी जंग में इस बात की होड़ मची हुई है कि कौन किसके नेता की छवि सबसे तेजी से धूमिल करता है।