चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ठनी हुई है। दोनों पार्टियों ने जनता को अपनी तरफ खींचने के लिए अपना पूरा जोर लगा रखा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर एक नया आरोप लगा दिया है। 

 

उन्होंने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि वे (बीजेपी) मशीनों के ज़रिए 10% वोटों में गड़बड़ी कर सकते हैं। इसलिए इतनी बड़ी संख्या में वोट करें कि हर वोट झाड़ू (आप) को जाए।

 

उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए अगर हमें 15% की बढ़त मिलती है, तो हम 5% से जीतेंगे। हमें हर जगह 10% से ज़्यादा की बढ़त दिलाएं... मशीनों से निपटने का यही एक तरीका है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा वोट करें। हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट बनाई है। 

बनाएंगे वेबसाइट

केजरीवाल ने कहा, 'महाराष्ट्र और हरियाणा चुनावों से सबक लेते हुए हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात को हम हर पोलिंग बूथ की 6 डिटेल अपलोड करेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न की जा सके... अगर मतगणना के दिन मशीनों से कोई गड़बड़ी होती है, तो आप नंबरों का मिलान कर सकते हैं।'

 

यह भी पढे़ंः हवा में लटकते पाइप, मोल का पानी, BJP ने 'फ्री पानी' पर AAP को घेरा

वेबसाइट पर डालेंगे कौन सी डिटेल

1. पोलिंग बूथ का नंबर क्या है।

2. पोलिंग बूथ के प्रिज़ाइडिंग ऑफिसर का नाम क्या है।

3. कंट्रोल यूनिट की आईडी।

4. किसी बूथ पर रात तक कुल कितने वोट पड़े। तो इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 पड़े तो उतने ही वोट की गिनती होगी।

5. जो मशीन शाम तक काम कर रही थी उसमें कितनी बैटरी रह गई। यानी बैटरी चार्ज्ड परसेंटेज की डीटेल।

6.पार्टी पोलिंग एजेंट का नाम क्या है।

5 फरवरी को है चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं और 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। जहां आम आदमी पार्टी फिर से एक बार सत्ता में आने के लिए पूरी कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी विधानसभा में भी अपनी धाक जमाने की फिराक में है। वहीं कांग्रेस भी इस बार पीछे नहीं है। राहुल गांधी भी दिल्ली में लगातार रैलियां कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः 'कहीं स्पाई कैम, कहीं बॉडी कैमरा,' चुनाव के लिए AAP की ये कैसी तैयारी?