दिल्ली के चुनाव में फ्री बिजली-पानी का मुद्दा बेहद प्रभावी माना जाता है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) इन्हीं चीजों को लेकर जोर-शोर से प्रचारित करती है और इसी के दम पर वोट मांगती है। वहीं, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने फ्री पानी और पानी की सप्लाई को लेकर AAP को जबरदस्त तरीके से घेरा है। इसके लिए आज प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी नेता संबित पात्रा और कैलाश गहलोत बिजवासन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और आरोप लगाए कि यहां जल बोर्ड के बजाय प्राइवेट सप्लायर और टैंकर माफिया की ओर से पानी की सप्लाई की जा रही है। संबित पात्रा ने कहा कि यह सारा पैसा अरविंद केजरीवाल की जेब में जा रहा है। BJP नेताओं ने आरोप लगाए कि इस तरह पानी की प्राइवेट सप्लाई के लिए मीटर लगाकर पैसा लिया जा रहा है और यह पैसा सीधे अरविंद केजरीवाल की जेब में जा रहा है।
संबित पात्रा और कैलाश गहलोत आज सुबह कापसहेड़ा गांव में पहुंचे। खराब व्यवस्थाओं के लिए बदनाम यह इलाका बिजवासन विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। AAP छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत इस बार इसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। वहीं, उनके सामने AAP ने सुरेंद्र भारद्वाज को चुनाव में उतारा है। कांग्रेस ने इसी सीट से विधायक रहे कर्नल देवेंद्र सहरावत को चुनाव में टिकट दिया है। कर्नल देवेंद्र सहरावत और कैलाश गहलोत दोनों पहले AAP में ही रहे हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव कौन जीतेगा- AAP या BJP? क्या कहते हैं ये 5 फैक्टर्स
दिल्ली में हर घर तक साफ और पीने का पानी पहुंचाने के वादे को लेकर BJP शुरू से ही AAP और उसकी सरकार पर हमलावर है। अब चुनाव के आखिरी दिन बीजेपी ने AAP के दावे की पोल खोलने की कोशिश की है। संबित पात्रा और कैलाश गहलोत कापहेड़ा की गलियों में घूमते नजर आए। उन्होंने लोगों से बात भी की और कैमरे के सामने उनकी समस्याएं समझीं। संबित पात्रा ने कहा कि यह पेड पानी है और AAP और केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि वह पूरी दिल्ली में फ्री का पानी पहुंचा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
संबित पात्रा ने कहा, 'पानी को लेकर जो घोटाला दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं, वह पूरे देश में एक केस स्टडी होना चाहिए। हम एक अनूठी चीज बिजवासन में दिखा रहे हैं जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं हैं। आप देख रहे हैं कि ये जो ऊपर से तारें जा रही हैं, ये बिजली की तारें नहीं पानी के पाइप हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे इसे वेनिस, लंदन बनाएंगे, क्या ऐसा वेनिस बना रहे हैं? दिल्लीवासी और हिंदुस्तान के लोग देखें कि इस तार को मुझे छूने में डर नहीं लग रहा है क्योंकि यह बिजली का तार नहीं, पानी का पाइप है। केजरीवाल ने अपने यारों, अपने मित्रों और टैंकर माफिया को फार्म हाउस में बिठाया है। इन टैंकर माफिया ने बोरवेल और टैंकर बनाए हैं, वहीं से ये अवैध तरीके से पानी की सप्लाई कर रहे हैं। यहां प्राइवेट मीटर भी लगा है, उसके हिसाब से पैसा अरविंद केजरीवाल के मित्र, जिसको टेंडर दिया है, उस ठेकेदार से केजरीवाल के पास मोटा पैसा जाता है।'
यह भी पढ़ें- वोटिंग से पहले बड़ा वार, BJP ने AAP के दो विधायकों पर क्यों लगाए आरोप
हवा में लटकते पानी के पाइप दिखाते हुए अशोक गहलोत और संबित पात्रा ने बताया, 'यह पानी जल बोर्ड का नहीं, प्राइवेट नहीं है। इसमें अधिकारी, सरकार, दिल्ली जल बोर्ड सब शामिल हैं क्योंकि यह उनके बिना तो नहीं हो सकता है। हम देख सकते हैं, आम आदमी देख सकता है तो क्या यह सीएम, पूर्व सीएम और बाकी मंत्री नहीं देख सकते हैं कि कैसे पानी के पाइप नहीं यहां पानी की तारें गई हुई हैं।' संबित पात्रा और कैलाश गहलोत ने दिखाया कि कैसे ऊपर से आने वाला पाइप लोगों के घरों में गया है और उसी से लोगों को पानी मिल रहा है।
इसी मामले को लेकर कैलाश गहलोत ने X पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, 'क्या यह संभव है कि पिछले 10 वर्षों से दिल्ली की सत्ता में बैठी अरविंद केजरीवाल सरकार को यह पता ही नहीं था कि कापसहेड़ा गांव और आसपास की कॉलोनियों के लोग जल माफिया के शिकंजे में फंसे हैं और उन्हें पानी खुलेआम खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है? या फिर यह भ्रष्टाचार की मिलीभगत का खेल है, जहां सरकार ने जानबूझकर जल माफिया को फलने-फूलने दिया?'