logo

ट्रेंडिंग:

वोटिंग से पहले बड़ा वार, BJP ने AAP के दो विधायकों पर क्यों लगाए आरोप

बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। एक विधायक पर रिश्वत लेने तो दूसरे पर जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

somnath bharti and sahiram

सोमनाथ भारती और सहीराम पहलवान। (Photo Credit: X@SahiramPahalwan/@attorneybharti)

दिल्ली में वोटिंग से पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर एक नया आरोप लगाया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों- सोमनाथ भारती और सहीराम पहलवान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। बीजेपी के आरोपों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए विधायकों को बदनाम करने की कोशिश बताया है।


बीजेपी ने सोमनाथ भारती पर जमीन कब्जाने के मामले में चल रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने आरोप लगाया है। वहीं, सहीराम पहलवान पर लोगों को सरकारी स्कूलों में रोबोटिक्स की क्लासेस चलाने की अनुमति देने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।

पहलवान पर क्या आरोप?

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर आरोप लगाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें तुगलकाबाद से विधायक सहीराम पहलवान का भतीजा एक व्यक्ति से कथित तौर पर रिश्वत लेते दिख रहा है। भाटिया का दावा है कि ये रिश्वत सरकारी स्कूल में रोबोटिक्स क्लास चलाने की अनुमति दिलवाने की एवज में ली गई। भाटिया ने दावा किया कि ये वीडियो एक पत्रकार ने बनाई थी। हालांकि, उन्होंने उसका नाम नहीं बताया।

 


वीडियो में विधायक सहीराम एक व्यक्ति से बात करते हुए दिख रहे हैं। कुछ सेकंड बाद वो उसे दूसरे व्यक्ति से बात करने को कहते हैं, जो उनका भतीजा था। वीडियो में उनका भतीजा उस व्यक्ति से एक लिफाफा लेते हुए दिख रहा है। दूसरी वीडियो क्लिप में उनका भतीजा उस व्यक्ति से पैसों से भरा बक्सा लेते हुए नजर आ रहा है।


गौरव भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा, 'शिक्षा में रिश्वतखोरी और कमीशन कल्चर अब सबूतों के साथ उजागर हो गया है। एक मौजूदा विधायक और उसका भतीजा खुलेआम रिश्वत ले रहा है।' 

 

ये भी पढ़ें-- दिल्ली: करोड़ों की शराब जब्त, कैश-ड्रग बरामद, चुनाव आयोग ने क्या कहा?

सोमनाथ भारती पर क्या आरोप?

सोमनाथ भारती पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती पर जमीन कब्जाने के मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। पात्रा ने एक वीडियो चलाया, जिसमें कथित तौर पर सोमनाथ भारती एक जांच अधिकारी को एक आरोपी को छोड़ने और उसके खिलाफ सबूत नष्ट करने का दबाव डालते दिख रहे हैं।

 


संबित पात्रा ने दावा किया कि जैतपुर में जमीन हड़पने के मामले में 10 नवंबर 2023 को केस दर्ज हुआ था। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में जो आरोपी है, वो विधायक सोमनाथ भारती का करीबी है।

 


हालांकि, सोमनाथ भारती ने कहा कि बीजेपी जबरन ही जमीन हड़पने के मामले में उनका नाम घसीट रही है। भारती का दावा है कि बीजेपी सांसद राम बिधूड़ी ने जमीन पर कब्जा किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap