logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली: करोड़ों की शराब, कैश और ड्रग जब्त, चुनाव आयोग को क्या मिला?

दिल्ली विधानसभा चुनावों में जमकर शराब, कैश और ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ 88 करोड़ रुपये से ज्यादा के ड्रग बरामद हुए हैं।

R Alice Vaz

दिल्ली की मुख्य चुनाव अधिकारी आर एलिस वाज। (Photo Credit: Election Commission/X)

दिल्ली विधानसभा चुनावों में ड्रग्स, शराब और पैसों खूब बांटे जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने अलग-अलग जगहों से जब्त सामानों की जो लिस्ट जारी की है, वह चौंकाने वाली है। चुनाव आयोग को अब तक 215 करोड़ से ज्यादा के शराब, कैश और गहने मिल चुके हैं।

चुनाव में आचार संहिता लागू है लेकिन धड़ल्ले से ये चीजें बांटी जा रही हैं। चुनाव आयोग और पुलिस के सहयोग से जगह-जगह से कैश, क्रेडिट और ड्रग्स की खेपें पकड़ी गई हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है, उससे पहले ये जब्तियां की गई हैं।

दिल्ली में कैश, ड्रग्स और शराब का चल रहा खेल
जांच एजेंसियों की रेड में अब तक 218 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, ड्रग, सोना, शराब और साड़ी और कपड़े जब्त किए गए हैं। चुनाव आयोग के आंकड़े बताते हैं कि जब्त की गई नकदी में 38,64,20,564 रुपये नकद शामिल हैं। साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों के आंकड़ों से इसकी तुलना करें तो ऐसे अपराध 202 प्रतिशत बढ़ गए।

यह भी पढ़ें- किस तरह हो रहा महाकुंभ में तीसरा 'अमृत स्नान'? जानें कैसी है व्यवस्था

 

80 करोड़ की शराब, 88 करोड़ के ड्रग जब्त!
अब तक 88 करोड़ रुपये के ड्रग, 80 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा गया है। 4 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब और 5 करोड़ के फ्री कपड़े और सामान जब्त किए गए हैं। दिल्ली में अब तक 2703 FIR दर्ज की गई हैं। साल 2020 में यह आंकड़ा 2067 था। चुनाव आयोग ने कहा है कि दिल्ली में निष्पक्ष चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए कई विजिलेंस टीमों का गठन किया है। 

इसे भी पढ़ें- ISRO के 100वें मिशन को झटका, NVS-02 के थ्रस्टर्स कैसे हुए फेल?

दिल्ली चुनाव में हथियार की भी एंट्री!
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था, उसके पास से 125 जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन बरामत की थी। ड्रग और हथियारों पर चुनाव आयोग की खास नजर है। अलग-अलग अपराधों में वांछित अपराधियों पर भी नजर रखी जा रही है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap