मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपने 15 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से औपचारिक लिस्ट जारी होने के बाद VIP ने भी औपचारिक एलान कर दिया है। तारापुर में VIP ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है। 2 विधानसभा सीटें ऐसी भी हैं जहां VIP का मुकाबला नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (NDA) के उम्मीदवार के अलावा आरजेडी के उम्मीदवार से भी होगा।

 

रोचक बात है कि मुकेश सहनी की VIP पहले 60 सीटें मांग रही थी लेकिन अब उसे 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा है। इन 15 में भी 2 सीटों पर उसके सामने RJD के उम्मीदवार भी हैं। कई ऐसी सीटें भी हैं जहां आरजेडी के सामने कांग्रेस और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार भी हैं। हालांकि, दूसरे चरण के लिए नामांकन वापस लेने की तारीख 23 अक्टूबर है, ऐसे में संभावना है कि कुछ सीटों पर महागठबंधन के दलों के बीच सहमति बन जाए।

 

यह भी पढ़ें- 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी RJD, लंबे इंतजार के बाद जारी किए उम्मीदवारों के नाम

चैनपुर में RJD बनाम VIP

 

चैनपुर विधानसभा सीट पर 2020 में मोहम्मद जमा खान BSP के टिकट पर चुनाव जीते थे। इस बार वह JDU में शामिल हो गए हैं और जेडीयू ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया है। इससे पहले 3 बार बीजेपी के विधायक रहे ब्रज किशोर बिंद इस बार आरजेडी के टिकट पर मैदान में हैं। पिछली बार वह दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, VIP ने बाल गोविंद सिंह को उम्मीदवार बनाया है। 

 

 

 

बाबूबरही में भी आपसी लड़ाई

 

2020 में इस सीट पर मीना कुमारी JDU के टिकट पर चुनाव जीती थीं। JDU ने एक बार फिर उन्हें ही चुनाव में उतारा है। यहां से आरजेडी ने अरुण कुशवाहा को टिकट दिया है लेकिन अब VIP की ओर से बिंदु गुलाब यादव ने भी पर्चा भर दिया है। इस तरह इन दो सीटों पर वीआईपी और आरजेडी का सीधा मुकाबला हो गया है। 

 

यह भी पढ़ें- आजादी के बाद का पहला दशक, कैसे जातीय संघर्ष का केंद्र बना बिहार?

 

चैनपुर और बाबूबरही दोनों ही सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है और उसके लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है। ऐसे में अगर इन दोनों दलों के बीच बात बन जाती है तो संभव है कि महागठबंधन की ओर से इन सीटों पर 1-1 उम्मीदवार ही हो।