बहुत लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के मुताबिक, आरजेडी कुल 143 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस ने अभी तक कुल 61 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इस एलान के साथ यह स्पष्ट हो गया है कि महागठबंधन के दोनों प्रमुख दल झुकने को तैयार नहीं हैं। दूसरी तरफ, सीपीआई (माले) भी 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है।
लोकसभा चुनाव में हार चुकीं विधायक बीमा भारती, जेडीयू से आए संतोष कुशवाहा, सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी, मनेर के चर्चित विधायक भाई वीरेंद्र, बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला, छपरा से खेसारी लाल यादव और रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया गया है। तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव 1967: एक चुनाव 3 मुख्यमंत्री, बार-बार गिरी सरकार
2020 से 1 सीट कम
पिछली बार जब कांग्रेस, लेफ्ट और आरजेडी का गठबंधन था तब कांग्रेस 70 और आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। इस बार कांग्रेस ने अभी तक 61 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है और आरजेडी ने एक झटके में 143 यानी पिछली बार से एक कम उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। अभी भी किसी भी पार्टी ने कहीं से अपना उम्मीदवार वापस लेने की बात नहीं की है जबकि पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख आज यानी 20 अक्टूबर को है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए 23 तारीख तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या हर घर को सरकारी नौकरी मिल सकती है? तेजस्वी के वादे पर उठे सवाल
कई सीटों पर RJD बनाम कांग्रेस
नई लिस्ट के मुताबिक, RJD ने सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और नरकटियागंज में कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पूर्व सीएम केदार पांडेय के परिवार से आने वाले शाश्वत केदार पांडेय को कांग्रेस ने चंपारण की नरकटियागंज विधानसभा सीट से टिकट दिया था लेकिन आरजेडी ने उनके सामने दीपक यादव को उतार दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा को टिकट दिया था लेकिन अब आरजेडी के रजनीश भारती उनके सामने हैं। इसी तरह सुल्तानगंज में कांग्रेस के ललन यादव के सामने आरजेडी के चंदन सिन्हा चुनाव लड़ेंगे। सिकंदरा सीट पर कांग्रेस के विनोद चौधरी के सामने आरजेडी के उदय नारायण चौधरी चुनाव लड़ेंगे।