बिहार में महागठबंधन ने अपने सीएम कैंडिडेट के नाम का एलान कर दिया है। कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के नाम का एलान किया। उन्होंने नेशनल डेमोक्रैटिक अलायंस (NDA) पर हमला बोलते हुए कहा कि नफरत की राजनीति के खिलाफ हम तेजस्वी की अगुवाई में लड़ेंगे। इसी के साथ मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का उम्मीदवार घोषित किया गया है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि चुनाव के बाद और भी उपमुख्यमंत्री अलग-अलग वर्गों से बनाए जाएंगे।
अपने नाम का एलान होने के बाद तेजस्वी ने कहा कि इसके लिए मीडिया ज्यादा बेताब थी, वह नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका सपना सरकार बनाना या सीएम बनना नहीं बल्कि नया बिहार बनाने का है। इस मौके पर मंच पर तेजस्वी यादव, अशोक गहलोत, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, पवन खेड़ा, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आई पी गुप्ता और कृष्णा अलावरू जैसे नेता मौजूद थे। तेजस्वी ने भी अशोक गहलोत का सवाल दोहराते हुए पूछा कि एनडीए की ओर से ऐसी ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कब की जाएगी?
यह भी पढ़ें- 'गलत मैसेज जाएगा', पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी की तस्वीर देख नाराज हो गए पप्पू यादव
महागठबंधन ने NDA से पूछे सवाल
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'हम लोग तो शुरू से कह रहे हैं बीजेपी के लोग नीतीश जी को दोबारा सीएम नहीं बनाएंगे। इस बात पर किसी और ने नहीं बल्कि खुद अमित शाह ने मुहर लगाई है। हम पूछना चाहते हैं कि 20 साल में तो ऐसा नहीं हुआ तो इस बार ऐसा क्यों हो रहा है कि नीतीश जी के चेहरे का एलान क्यों नहीं हो रहा है।' उन्होंने आरोप लगाए कि जनता दल (यूनाइटेड) में कुछ ऐसे नेता हैं तो बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं और चुनाव के बाद वे जेडीयू को भी खत्म कर देंगे।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए कि एनडीए ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक अपना विजन नहीं बताया है। उन्होंने आरोप लगाए कि जितने वादे महागठबंधन की ओर से किए गए, उन सबकी नकल एनडीए ने कर ली। तेजस्वी ने कहा, 'ये थके हुए लोग हैं, ये बिहार के लिए काम नहीं करना चाहते हैं, इन्हें सिर्फ किसी भी तरह से कुर्सी पर बैठना है।' उन्होंने कहा कि जनता ने 20 साल इन लोगों को दिए हैं, उन्हें सिर्फ 20 महीने दें तो वह सारे काम करके दिखाएंगे।
पोस्टर से ही मिल गए थे संकेत
पटना के होटल मौर्य में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जो पोस्टर लगाया गया, उसी ने इसका संकेत दे दिया था। इस पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई थी। इस पर दो नारे लिखे थे। पहला- बिहार मांगे तेजस्वी सरकार, दूसरा- चलो बिहार, बिहार बदलें। इसी पर 'महागठबंधन जिंदाबाद' भी लिखा गया था।
नाराज हो गए पप्पू यादव
जहां लेफ्ट, RJD और कांग्रेस के नेता तेजस्वी के नाम का स्वागत करते नजर आए। पप्पू यादव ने सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाए जाने पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा, 'वोट तो राहुल गांधी के नाम और चेहरे पर मिलेगा। उनके बिना कोई अस्तित्व नहीं है, सिर्फ एक चेहरा लगाने से गलत संदेश जाएगा।'
यह भी पढ़ें- JDU, RJD या BJP, भाई-भतीजावाद में कौन सा दल आगे है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुखिया मुकेश सहनी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे समस्या क्यों होगी? क्या आपको मेरे चेहरे पर खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है? महागठंधन बहुत मजबूती से आगे बढ़ रहा है।'
आपको यह भी बता दें कि RJD ने कुल 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, कांग्रेस ने 62, सीपीआई (माले) ने 20 और मुकेश सहनी की VIP ने कुल 15 उम्मीदवार उतारे हैं। सीपीएम ने कुल 4 उम्मीदवार उतारे हैं। आरजेडी और वीआईपी के एक-एक उम्मीदवार का नामांकन खारिज भी हो चुका है। इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी को भी दो सीटें गई हैं।