बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार आज थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव ने कई बड़े एलान कर डाले हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं के खाते में 14 जनवरी को एक ही बार में 30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। तेजस्वी ने यह भी वादा किया है कि धान और गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बोनस भी दिया जाएगा। साथ ही, यह भी वादा किया है कि महागठबंधन की सरकार आने पर किसानों का बिजली बिल पूरी तरह से माफ कर दिया जाएगा।
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि जनता ने इस बार बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने दावा किया कि जनता इस बार 20 साल से चल रही सरकार को उखाड़कर फेंक देगी। तेजस्वी ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार बन रही है और 14 नवंबर को नतीजे आने के बाद 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा। उनके इस आत्मविश्वास पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ऋतुराज सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी जो कुछ भी कहते है, उसे कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
यह भी पढ़ें- किन मुद्दों पर एक जैसे हैं NDA, महागठबंधन और जन सुराज के चुनावी वादे?
14 जनवरी को 30 हजार देने का एलान
तेजस्वी ने अपने वादों के बारे में कहा, 'हम लोग जहां-जहां गए और महिलाओं से हमारी बातचीत हुई तो वे सब माई बहिन मान योजना को लेकर उत्साहित हैं। उनका मानना है कि इससे महंगाई के जमाने में उन्हें इससे सहयोग मिलेगा। आप सब जानते हैं कि मकर संक्रांति के दिन को नए साल के तौर पर देखा जाता है। हमारी सरकार बनेगी और 14 जनवरी के दिन माई बहिन मान योजना के तहत पूरे एक साल का 30000 रुपया हम महिलाओं के खाते में डाल देंगे। पांच साल का डेढ़ लाख रुपये होते हैं और महीने के 2500, यानी हम एक साल के 30 हजार रुपये 14 जनवरी को ही दे देंगे।'
MSP पर बोनस देने का एलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि किसानों को धान पर प्रति क्विंटल 300 रुपये और गेहूं पर प्रति क्विंटल 400 रुपये एमएसपी बोनस के रूप में दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी वादा किया है कि किसानों के बिजली बिल भी पूरी तरह माफ किए जाएंगे। फिलहाल किसानों को 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल चुकाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों और प्राथमिक विपणन सहकारी समितियों के अध्यक्षों को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण स्तर से किसानों की आवाज सीधे सरकार तक पहुंच सके।
यह भी पढ़ें- बिहार की कम मार्जिन वाली ये 7 सात सीटें बिगाड़ सकती हैं कांग्रेस का खेल?
महिलाओं के बारे में तेजस्वी यादव का कहना है कि यह हमारी बहनों के सशक्तीकरण की दिशा में पहला कदम होगा। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की जाएगी और लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
बताते चलें कि पहले चरण की 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए चुनाव प्रचार 9 नवंबर तक चलेगा और 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों पर जीत की जरूरत है। एक तरफ सत्ताधारी एनडीए गठबंधन है जिसमें बीजेपी, जेडीयू, HAM और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) शामिल हैं। दूसरी तरफ, RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) का महागठबंधन है।
