वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को उतारा है। शुक्रवार को शिवानी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने लालगंज से आदित्य कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने भी आज ही नामांकन दाखिल किया है। अब एक सीट से महागठबंधन के दो प्रत्याशी हैं। इससे लालगंज का मुकाबला दिलचस्प हो गया है। 

 

कांग्रेस ने शुक्रवार की रात 48 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें एक नाम लालगंज सीट से आदित्य कुमार का था। कांग्रेस के ऐलान के बाद लालगंज में सियासी सरगर्मी बढ़ गई। मुन्ना शुक्ला के घर पर एक महापंचायत बुलाई गई। इसमें समर्थकों ने शिवानी शुक्ला और उनकी मां अनु शुक्ला से निर्दलीय चुनाव में उतरने की अपील की। 

 

यह भी पढ़ें: लालगंज विधानसभा: जेल से चलेगा मुन्ना शुक्ला का जादू या BJP फिर जीतेगी?

 

टिकट कटने के बाद शिवानी शुक्ला ने कहा, 'तेजस्वी जी नहीं लड़े होते तो आज आखिरी दिन टिकट नहीं कट रहा होता। हो सकता है कि तेजस्वी जी महागठबंधन को बचाने के लिए यह सीट कांग्रेस को दे रहे होंगे। मेरे पास पैसा होता तो मैं टिकट ले लेती।' इसके बाद शुक्रवार की सुबह मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला के पास तेजस्वी यादव के यहां से फोन आता है। वे अपनी बेटी शिवानी के साथ पटना पहुंचती हैं। यहां आरजेडी शिवानी शुक्ला को लालगंज का टिकट थमा देती है।


टिकट मिलने के बाद अनु शुक्ला अपनी बेटी के साथ हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। समर्थकों की भारी भीड़ के बीच अनु शुक्ला भावुक हो गईं। नामांकन के बाद शिवानी शुक्ला ने कहा, 'मैं तहे दिल से लालू और तेजस्वी जी को धन्यावाद कहना चाहती हूं। उन्होंने मुझे मेरी मेहनत का फल दिया है।'

कौन हैं लंदन से पढ़ीं शिवानी शुक्ला?

शिवानी शुक्ला की उम्र 28 साल है। वह लालगंज थाने के गांव खानजाहा चक की रहने वाली हैं। शिवानी शुक्ला ने साल 2012 में दिल्ली पब्लिक स्कूल आरकेपुरम से 10वीं की परीक्षा पास की। 2014 में यही से 12वीं किया। साल 2020 में बेंगलुरू की एलायंस यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की डिग्री हासिल की। उच्च शिक्षा हासिल करने के उद्देश्य से  शिवानी ने लंदन का रुख किया और 2022 में लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की।

 

चुनावी हलफनामे के मुताबिक वरुण तिवारी से उनकी शादी हुई है। शिवानी के पास 21,090 और पति वरुण तिवारी के पास 48,900 रुपये की नकदी है। शिवानी के एसबीआई सेविंग अकाउंट में 1,73,693 रुपये जमा हैं। बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 15 हजार की धनराशि है। एचडीएफसी अकाउंट में 27,178 रुपये हैं। वहीं 1,91,693 रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट हैं। कुल मिलाकर शिवानी शुक्ला के पास 21 लाख रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, लेकिन कोई अचल संपत्ति नहीं है। 36 लाख रुपये से अधिक का एजुकेशन लोन भी है।

 

यह भी पढ़ें: अनंत सिंह, सम्राट चौधरी और तेज प्रताप यादव में से सबसे अमीर नेता कौन है?

लालगंज में मुन्ना शुक्ला का कितना दबदबा?

लालगंज सीट पर मुन्ना शुक्ला का दबदबा है। मौजूदा समय में मुन्ना शुक्ला जेल में हैं, लेकिन उनके सियासी दबदबे को हर कोई जानता हैं। साल 2000 में पहली बार मुन्ना शुक्ला ने हाजीपुर जेल से निर्दलीय विधानसभा चुनाव जीता था। 2005 में लोक जनशक्ति पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे तो दूसरी जीत मिली। छह महीने बाद 2005 में ही दोबारा चुनाव हुए तो इस बार मुन्ना शुक्ला ने जेडीयू की टिकट पर तीसरी जीत हासिल की। 2010 के विधानसभा चुनाव में उनकी पत्नी अनु शुक्ला ने अपनी किस्मत आजमाई और जेडीयू से पहली बार विधायक बनीं। 2024 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने मुन्ना शुक्ला को वैशाली सीट से उतारा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अब बेटी उनकी सियासी विरासत को आगे बढ़ाने में जुटी है।