बड़े पर्दे पर अपने सुपरस्टार को साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। साल 2023 में शाहरुख खान और सलमान खान ने फिल्म 'पठान' में साथ काम किया था। दोनों सुपरस्टार को साथ में देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं था। अब सलमान और आमिर को फैंस साथ में देख सकते हैं। इससे पहले सलमान और आमिर ने साथ में 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था। इसके बाद से दोनों साथ में किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
'अंदाज अपना अपना' अप्रैल महीने में री रिलीज होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'अंदाज अपना अपना 2' में सलमान और आमिर एक बार फिर अमर और प्रेम के किरदार में नजर आएंगे। 'अंदाज अपना अपना' का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है।
ये भी पढ़ें- श्रीदेवी थी सबसे महंगी अभिनेत्री, SRK- सलमान को भी छोड़ दिया था पीछे
क्या 'अंदाज अपना अपना 2' में दिखेंगे दोनों सुपरस्टार
फिल्म में सलमान, आमिर के साथ करिश्मा कपूर और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थी। फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक सीक्वल को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। 'अंदाज अपना अपना' के री रिलीज के बाद मेकर्स सीक्वल को लेकर अनाउंसमेंट कर सकते हैं।
पिछले साल आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना अपना के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि ये एक अच्छी फिल्म होगी जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लंबे समय से फिल्म के सीक्वल को लेकर बात चल रही है।
ये भी पढ़ें- 'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर धूम, 200 Cr के क्लब में होगी जल्द शामिल
इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान और आमिर
सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' के शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। 'सिकंदर' में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से सलमान का नया पोस्टर शेयर किया है। वहीं, आमिर इन दिनों फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा वह सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' के प्रोड्यूसर भी है।