सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले मुंबई की सड़कों पर केवमैन दिखाई दिया था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि केवमैन के कॉस्ट्यूम में दिखने वाला ये व्यक्ति आमिर खान है। हम आपको बता देते हैं कि ये खबर फर्जी है। वीडियो में दिखने वाले शख्स आमिर नहीं है। आमिर की टीम ने इस वायरल वीडियो पर अपनी सफाई दी है।

 

आमिर की टीम ने बयान में कहा, इंटरनेट पर अफवाहें आग की तरह फैलती है इसे आगे बढ़ाने में सोशल मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुंबई की सड़कों पर एक आदमी को केवमैन के अवतार में घूमते -फिरते देखा जा रहा है। ये व्यक्ति आमिर खान नहीं है। इस वायरल खबर में कोई सच्चाई नहीं है। इस तरह की अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें।

 

ये भी पढ़ें- खत्म हुआ इंतजार, अनुराग बसु ने बताया कब शुरू होगी 'आशिकी 3' की शूटिंग

 

आमिर नहीं है 'केवमैन'

 

दरअसल वीडियो में एक व्यक्ति केवमैन के अवतार में दिख रहा है। वह हाथ से चलने वाली गाड़ी खींचते दिखाई दे रहा था। वह लोगों से बातचीत करता और परेशान है। उस देखकर लगता है कि किसी दूसरी जगह से आया हो। आदमी ने बड़ा विग, नकली दाढ़ी और स्पेशल तरीके का मेकअप किया जिस कारण उसका लुक उभरा हुआ दिखाई दे रहे हैं।

 


इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने कहा, ये किसी ब्रांड का एडोर्समेंट और प्रमोशन है। दूसरे यूजर ने लिखा, फिल्में चलती नहीं इसलिए ये सब करते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, ये आमिर की अगली फिल्म का लुक है।  हालांकि अब टीम ने अपना रिएक्शन दिया है।

 

ये भी पढ़ें- ग्रैमी में बियांका के बोल्ड लुक ने उड़ाया होश, लोग बोले 'शर्म करो'

 

आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।