बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने अपना 60वां जन्मदिन पैपराजी के साथ सेलिब्रेट किया। मिस्टर परफेक्शनिस्ट का बर्थडे 14 मार्च को आता है। आमिर ने मुंबई के होटल में पार्टी रखी। यहां पर उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और करियर के बारे में बात की। इसी के साथ उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी से सबको मिलवाया।

 

आमिर और गौरी साथ में बैठे। उन्होंने बताया कि हम दोनों 25 साल पहले मिले थे। फिर हम एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में नहीं थे। कुछ सालों पहले फिर से एक-दूसरे के कॉन्टेक्ट में आए है। आमिर ने कहा, 'हम पिछले 18 महीने से साथ में हैं। देखा तुम लोगों को पता नहीं लगने दिया ना मैंने'। 

ये भी पढ़ें- ''राज' की शूटिंग थी मुश्किल', डिनो से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा

 

6 साल के बच्चे की मां हैं आमिर की गर्लफ्रेंड

आमिर ने कहा कि मैंने गौरी के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी रखी है ताकि उसे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। गौरी बेंगलुरु में रहती हैं और उनका छह साल का बेटा है। आमिर ने बताया कि मेरे बच्चे और परिवार के लोग गौरी से मिल चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, 'भुवन को उसकी गौरी मिल ही गई'। एक महीने पहले खबरें आई थी कि आमिर गौरी नाम की लड़की को डेट कर रहे हैं।  

 

 

 

 

 

 

आमिर ने सबसे पहले रीना दत्ता से शादी की थी जिसे उनके दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं। रीना से तलाक के बाद उन्होंने किरण राव से शादी से की थी। किरण से आमिर का एक बेटा आजाद है। कपल ने भले ही तलाक ले लिया हो लेकिन अभी भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त है।

 

ये भी पढ़ें- दीपिका, आलिया नहीं, लगातार हिट देकर टॉप हिरोइन बनीं 'श्रीवल्ली'

 

आमिर के अपकमिंग प्रोजेक्ट

 

साल 2022 में आमिर की आखिरी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। उसके बाद से उनकी कोई मूवी नहीं आई है। वह इन दिनों 'सितारे जमीन पर' काम कर रहे हैं। इसके अलावा कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।