logo

ट्रेंडिंग:

''राज' की शूटिंग थी मुश्किल', डिनो से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं बिपाशा

डिनो मोरिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बिपाशा बसु संग ब्रेकअप किया था। उस समय हम फिल्म 'राज' की शूटिंग कर रहे थे।

dino anr bipasha

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया (Photo Credit: Dino fanpage)

डिनो मोरिया और बिपाशा बसु ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। दोनों का फिल्म 'राजा' की शूटिंग के दौरान ब्रेकअप हो गया था। दोनों का रिश्ता टूटने से फैंस को काफी झटका लगा था। अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुडे़ दिलचस्प किस्सों का खुलासा किया।

 

डिनो ने बताया, 'मैंने ब्रेकअप किया था और बिपाशा के लिए चीजों को संभालना बहुत मुश्किल हो गया था। हमारा ब्रेकअप तब हुआ था जब हम फिल्म 'राजा' की शूटिंग कर रहे थे। उस दौरान हम दोनों के लिए 'राज' की शूटिंग करना मुश्किल हो गया था क्योंकि हमारा रिलेशनशिप इतने उतार-चढ़ाव से गुजर रहा था'।

 

ये भी पढ़ें- दीपिका, आलिया नहीं, लगातार हिट देकर टॉप हिरोइन बनीं 'श्रीवल्ली'

 

डिनो ने बताई ब्रेकअप की वजह

 

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में डिनो ने कहा, 'सच कहूं तो मैंने बिपाशा से ब्रेकअप इसलिए किया था क्योंकि हमारे बीच में इशूज चल रहे थे। उसके लिए बहुत मुश्किल था। मैं उस सेट पर हर दिन देखता था और वह बहुत उदास रहती थी। मेरे लिए मुश्किल था उस व्यक्ति को उस तरह से देखना जिसकी मैं सबसे ज्यादा परवाह करता था लेकिन हमने अलग रास्ते चुन लिए थे। हमने चीजों को ठीक करने की कोशिश की लेकिन चीजें ठीक नहीं हुई और मैंने आगे बढ़ने का फैसला लिया'।

 

'राज' अभिनेता ने आगे कहा, 'इस वजह से हमारे काम पर भी असर पड़ रहा था क्योंकि हम दोनों ने साथ में इतना समय बिताया था और ऐसे एकदम से अलग हो जाना। इन सब के बीच में साथ में काम करना बहुत मुश्किल था। मुझे लगता है कि समय सबकुछ ठीक कर देता है और हम उसके बाद बेस्टफ्रेंड बन गए'। 

 

ये भी पढ़ें- 'लापता लेडीज' है 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी! फिल्म मेकर ने दिया हिंट

 

2016 में बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर से कर ली शादी

 

बिपाशा ने साल 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली  थी। कपल की प्यार सी बेटी देवी है। वहीं, डिनो ने अभी तक शादी नहीं की और अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap