साल 2024 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' रिलीज हुई थी। इस साल आईफा में सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स 'लापता लेडीज' को मिले हैं। फिल्म मेकर अनंत महादेवन ने आईफा में 'लापता लेडीज' को बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवॉर्ड मिलने पर तंज कसा है। उन्होंने बताया कि आईफा में मेरी फिल्म 'घूंघट के पट खोल' फिर से पेश हुई जो साल 1999 में रिलीज हुई थी। उन्होंने अपनी फिल्म 'घूंघट के फूल' का पोस्टर शेयर किया है।
फिल्म मेकर अनंत ने आगे कहा, 'आईफा में कई कैटेगरी में इस फिल्म को अवॉर्ड मिला है जिसमें बेस्ट स्टोरी की कैटेगरी भी शामिल है। हां, ये सच है कि फिल्म का टाइटल अलग है लेकिन फिर भी गुलाब किसी भी नाम से गुलाब ही होता है'।
ये भी पढ़ें- गोविंदा ने फैन को मारा था थप्पड़, 9 साल तक चला था केस, जानें विवाद
क्या 'घूंघट के पट खोल' की कॉपी है 'लापता लेडीज'
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रेलवे स्टेशन पर दुल्हनों की अदला-बदली होते हुए दिख रही है। इस वीडियो पर एक फैन ने रिएक्ट करते हुए कहा कि आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म की सभी कॉपी को हटा दिया है। दूसरे यूजर ने अनंत से पूछा कि क्या इस फिल्म को यूट्यब पर देख सकते हैं। अनंत ने रिप्लाई करते हुए फिल्म का लिंक शेयर किया था और कहा कि ये एक घंटे के लिए काम करेगा।
इससे पहले भी अनंत 'लापता लेडीज' के मेकर्स पर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'मैंने लापता लेडीज देखी है, शुरुआत से लेकर फिल्म के कई सीन्स एक जैसे है। इतने ज्यादा इत्तेफाक तो नहीं हो सकते है'।
नितांशी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड
'लापता लेडीज' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 'लोस्ट लेडीज' के नाम से रिलीज किया गया। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श चतुर्वेदी, छाया कदम और रवि किशन लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस बार आईफा में नितांशी गोयल को 'लापता लेडीज' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।