logo

ट्रेंडिंग:

गोविंदा ने फैन को मारा था थप्पड़, 9 साल तक चला था केस, जानें विवाद

गोविंदा ने अपने इटंरव्यू में उस केस का जिक्र किया जिसमें उन्होंने एक फैन को थप्पड़ मारा था। ये केस 9 साल तक कोर्ट में चला था। आइए जानते हैं क्या था मामला।

Govinda

गोविंदा (Photo Credit: Govinda Insta Handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा भले ही इंडस्ट्री से दूर हो लेकिन फैंस उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। फैंस उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। वह हाल ही में मुकेश खन्ना के यूट्यूब पॉडकास्ट में पहुंचे थे। उन्होंने इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का जिक्र किया। 

 

गोविंदा ने बताया की साल 2008 में मेरे साथ एक विवाद हुआ था। मैंने संतोष नाम के व्यक्ति को थप्पड़ मारा था जो कि मेरा फैन था। ये केस करीब 9 सालों तक चला था। 17 साल बाद गोविंदा ने कहा कि मैं लकी था कि अपनी सच्चाई साबित कर पाया। उन्होंने आगे बताया कि उस व्यक्ति ने मुझसे से 3 से 4 करोड़ की मांग की थी। मैंने उस केस को अकेले लड़ा भले ही मेरे बॉलीवुड में कई दोस्त थे।

 

ये भी पढ़ें- Metro In Dino की रिलीज डेट हुई आउट, 18 साल पुरानी फिल्म का है सीक्वल

 

गोविंदा ने सुनाया फैन को थप्पड़ मारने का किस्सा

 

मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर गोविंदा ने बताया, 'एक व्यक्ति सेट पर एक महिला से बदतमीजी कर रहा था, मुझे गुस्सा आया और मैंने उसे थप्पड़ मार दिया। उस व्यक्ति ने मुझ पर केस कर दिया। उस व्यक्ति ने बदले में मुझसे पैसों की मांग की थी। मेरे इंडस्ट्री के किसी दोस्त ने मदद नहीं की। उस समय मेरे एक दोस्त ने कहा कि हमें उसका स्टिंग ऑपरेशन करना चाहिए। मैंने वैसा ही किया। 

 

वीडियो में व्यक्ति खुद को राक्षस कहता है और मुझे ईश्वर का रूप बताता है। वह मुझसे केस को सेटल करने के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये की मांग कर रहा था। मैंने उस वीडियो को रिकॉर्ड करके कोर्ट में दे दिया।

 

ये भी पढ़ें- IIFA में नॉमिनेशन नहीं मिलने से नाराज सोनू, राजस्थान सरकार पर कसा तंज

 

हालांकि 2017 में ये केस क्लोज हो गया था। गोविंदा ने फैन और कोर्ट को माफीनामा लिख कर दिया था। उस समय संतोष न कहा था कि मैंने उनसे कभी भी पैसे की मांग नहीं की थी। गोविंदा ने कपिल शर्मा के शो पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बार में बात की। उन्होंने बताया कि इस साल उनकी 'बाये हाथ का खेल', 'पिंकी डार्लिंग' और 'लेन देन: इट्स ऑल अबाउट बिजनेस' का नाम शामिल है।

Related Topic:#Govinda#Bollywood

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap