logo

ट्रेंडिंग:

IIFA में नॉमिनेशन नहीं मिलने से नाराज सोनू, राजस्थान सरकार पर कसा तंज

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने आईफा 2025 में नॉमिनेशन नहीं मिलने से नाराज है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडियापर जमकर वायरल हो रहा है।

Sonu Nigam

सोनू निगम (Photo Credit: Sonu Nigam Insta Handle)

इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA)अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हुआ था। इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे। इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी में विनर्स को आईफा अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। आईफा में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को 'भूल भुलैया 3' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए नॉमिनेशन तक नहीं मिला था। उन्होंने इस बारे में नाराजगी जताते हुए इसके लिए राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

 

मंगलवार को सोनू ने अपने इंस्टाग्राम पर आईफा 2025 में बेस्ट प्लेबैक मेल सिंगर नॉमिनेटेड सदस्यों का स्क्रीनशॉर्ट लगाया था जिसमें उन्होंने गाना 'मेरे ढोलना 3.0' भी लगाया था। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा, 'थैंक्यू आईफा। आपको इसके बाद राजस्थान सरकार को जवाब भी देना है'।

 

ये भी पढ़ें- हादसा या हत्या, कैसे गई थी सौंदर्या की जान? मोहन बाबू पर लगा आरोप

 

सोनू ने आईफा में नॉमिनेशन नहीं मिलने पर जताई नाराजगी

 

 

इस बार श्रेया घोषाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल कैटेगरी में 'मेरे ढोलना 3.0' के लिए अवॉर्ड मिला है। वहीं, जुबीन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक मेल सिंगर के लिए 'आर्टिकल 370' के गाने 'दुआ' के लिए अवॉर्ड मिला है। सोनू के पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अमाल मलिक ने कहा, 'हम किस तरह की दुनिया में रहते हैं मजाक बनाके रख दिया है'। कुमार सानू और जान सानू ने कहा, 'दादा आप इन सभी अवॉर्ड्स से बहुत ऊपर हो। हम सभी आपसे बहुत प्यार करते हैं'। फैंस भी सोनू को सपोर्ट कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें -एक बार में 9 से 10 फिल्में साइन करना कैसे बना आमिर के करियर की गलती

 

राजस्थान सरकार पर भड़के थे सोनू

 

पिछले साल दिसंबर में सोनू राइजिंग राजस्थान इवेंट में शामिल हुए थे। इस इवेंट में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई नेता शामिल हुए थे। इवेंट को मुख्यमंत्री बीच में ही छोड़कर चले गए थे। सोशल मीडिया पर सोनू निगम ने अपने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि मैंने देखा मुख्यमंत्री और कुछ लोग बीच में उठकर चले गए। उनके बाद बाकी डेलिगेट्स भी उठकर चले गए। मैं सभी नेताओं से अपील करता हूं।

 

अगर आप अपने आर्टिस्ट की इज्जत करेंगे तो दूसरे लोग भी नहीं करेंगे। अगर आपको जाना है तो आओ मत या शो शुरू होने से पहले चले जाओ। इस तरह से परफॉर्मेंस के बीच में जाना आर्टिस्ट के कला की बेइज्चती है। ये सरस्वती का अपमान है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap