अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ राधा का किरदार निभाने वाली कन्नड़ अभिनेत्री सौंदर्या लीड रोल में थीं। उनकी मौत साल 2004 में विमान हादसे में हो गई थी। उनकी मौत के 21 साल बाद इस मामले में एक शिकायत दर्ज हुई है। शिकायकर्ता ने साउथ के दिग्गज अभिनेता मोहन बाबू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायकर्ता का आरोप है कि सौंदर्य की मौत दुर्घटना नहीं हत्या थी जिसे जमीन विवाद के चलते किया गया था।
शिकायतकर्ता चिट्टीमल्लू ने अपनी शिकायत में कहा है कि अभिनेता मोहन बाबू जलपल्ली स्थित सौंदर्या और उनके भाई की छह एकड़ जमीन खरीदना चाहते थे। वह इस जमीन को नहीं बेचना चाहते थे। इस बात को लेकर दोनों में विवाद था। दोनों की मृत्यु के बाद मोहन बाबू ने उस जमीन को जब्त कर लिया। शिकायकर्ता ने खम्मम एसीपी और जिल्लाधिकारी को शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि इस जमीन को सामाजिक कार्यों में लगाया जाए। साथ ही अपनी सुरक्षा की मांग की है। हालांकि मोहन बाबू ने अभी तक इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- एक बार में 9 से 10 फिल्में साइन करना कैसे बना आमिर के करियर की गलती
कैसे हुई थी अभिनेत्री सौंदर्या की मौत
17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या की विमान दुर्घटना में मौत हो गई थी। सौंदर्या के साथ उनके भाई भी प्राइवेट प्लेन में उस समय करीमनगर में बीजेपी और तेलुगु देशम पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। उस दौरान सौंदर्या गर्भवती थी।
कौन हैं सौंदर्या
ये भी पढ़ें-बड़ा पर्दा छोड़िए OTT पर भी नहीं चले, स्टारकिड्स के लिए मुश्किल है राह
सौंदर्या कन्नड़ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म 'गंधर्व' से की थी। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया था। साउथ के अलावा हिंदी में उनकी आखिरी फिल्म 'सूर्यवंशम' रिलीज हुई थी। इस फिल्म को टेलीविजन पर लोगों ने इतनी बार देखा है कि लोगों को डायलॉग से लेकर सीन तक याद हो गए है। फिल्म में उनके काम को लोगों ने खूब पसंद किया था।