logo

ट्रेंडिंग:

बड़ा पर्दा छोड़िए OTT पर भी नहीं चले, स्टारकिड्स के लिए मुश्किल है राह

पिछले कुछ समय में जिन भी स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वह बुरी तरह से पिटे है। फिर चाहे वह सनी देओल के बेटे हो या सुनील शेट्टी के बेटे। क्यों स्टारकिड्स के लिए मुश्किल है फिल्म इंडस्ट्री की राह।

Bollywood starkids

इब्राहिम अली, खुशी कपूर, राशा थडानी, अमन देवगन (Photo Credit: Khushi and Rasha Insta Handle)

हर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती है। मेकर्स से लेकर एक्टर्स तक हर किसी को अपने ओपनिंग कलेक्शन का इंतजार रहता है। पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर ज्यादातर फिल्मों को कुछ अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। मेकर्स इस नुकसान से बचने के लिए अपनी फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक का निगेटवि रिस्पॉन्स मिला है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

 

इससे पहले भी जिन स्टारकिड्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है, वे सभी बुरी तरह से पिटी है। रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन की फिल्म 'आजाद' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी। इसके अलावा खुशी कपूर और आमिर खान के बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। 

 

ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' के 'बम बम भोले' गाने में जमकर नाचे सलमान, पहली बार दिखीं काजल

 

क्यों इन स्टारकिड्स की फिल्में पहले ओटीटी पर हुई रिलीज

 

 

इसके अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने वेब सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया था। सीरीज में उनका काम को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया। इस सीरीज में अमिताभ बच्चन के नाति अग्स्तय नंदा भी मुख्य भूमिका में थे।

 

संजय कपूर की बेटी करेंगी डेब्यू

 

अब बॉक्स ऑफिस पर संजय कपूर की बेटी शनाया जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू या मैं' से डेब्यू करेंगी। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्मों में आने से पहले ही स्टारकिड्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होते हैं। बॉलीवुड से कनेक्शन होने की वजह से स्टारकिड्स को पहला ब्रेक मिलना आसान होता है। निर्माता से लेकर निर्देशक तक उन्हें अपनी फिल्मों में चांस देते हैं। आज के समय में ओटीटी सबसे बड़ा माध्यम है जिस पर हर दिन कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती है।

 

ये भी पढ़ें- 'तू या मैं' का खतरनाक टीजर रिलीज, जाह्नवी की बहन शनाया करेंगी डेब्यू

 

इसके अलावा ओटीटी पर फिल्म बनाने में लागत भी कम आती है और नुकसान होने का खतरा भी कम होता है। बड़े- बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म अब खुद अपना पैसा फिल्म प्रोडक्शन में लगा रहे हैं।

 

कमजोर एक्टिंग- पिछले एक से दो साल में जिन भी स्टारकिड्स ने फिल्मों में डेब्यू किया है। उनकी एक्टिंग में दम नहीं दिखा। इस वजह से इन स्टार्स को बॉलीवुड में उन्हें काम मिलने में मुश्किल हो रही है। किसी भी स्टार किड में हीरो या हीरोइन वाली बात नजर नहीं आती है।

 

Related Topic:#Bollywood

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap