अभिनेता आमिर खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। वह हाल ही में फिल्म फेस्टिवल सिनेमा के जादुगर में शामिल हुए। इस इवेंट में वह लेखक और लिरिसिस्ट जावेद अख्तर के साथ नजर आए। फिल्म फेस्टिवल के लॉन्च पर आमिर ने अपने करियर के बारे में बात की। अभिनेता ने इवेंट में बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में क्या गलती की।
आमिर ने साल 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में डेब्यू किया था। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। आमिर ने खुलासा किया कि उन्हें उस समय 300 से 400 फिल्में ऑफर हुई थी। मैं उस समय फिल्म को साइन करने की अहमियत को नहीं समझता था। मैं एक साथ कई फिल्में साइन करता था। एक समय में एक साथ में 30 से 50 फिल्मों में काम कर रहा था। दिलचस्प बात ये कि अनिल कपूर ने मेरे साथ करीब 33 फिल्मों में काम किया था।
ये भी पढ़ें- बड़ा पर्दा छोड़िए OTT पर भी नहीं चले, स्टारकिड्स के लिए मुश्किल है राह
आमिर ने बताई अपने करियर की बड़ी गलती
आमिर ने आगे कहा,' मैं एक बार में 9 से 10 फिल्में साइन करता था। मैंने अपने सपने में भी कभी भी इन डायरेक्टर्स के साथ काम करने का नहीं सोचा था। एक बार मुझे शूटिंग के दौरान अपनी गलती का एहसास हुआ। मैं दिन में तीन शिफ्ट्स में काम कर रहा था। मैं खुश नहीं था, मैं घर जाता था और रोता था। मेरे इस फैसले का असर मेरे करियर पर पड़ा। बॉक्स ऑफिस पर मेरे लगातार एक के बाद एक फिल्में रिलीज हुई। 'लव लव लव', 'अव्वल नंबर', 'तुम मेरे हो' रिलीज हुई थी। ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट गई।
'उस समय मेरे मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ा। मीडिया ने मुझे लेबल दे दिया कि एक बार में एक फिल्म करनी चाहिए। वे लोग गलत भी नहीं थे। मुझे लगता था कि क्या मैं ही जिसकी तीन फिल्में लागातर फ्लॉप हुआ हुई है लेकिन मेरी अगली 6 फिल्मों का अंजाम और ज्यादा बुरा हुआ। मेरा करियर नीचे की तरफ जा रहा था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि इससे अब कैसे निकलूं'।
ये भी पढ़ें- 'सिकंदर' के 'बम बम भोले' गाने में जमकर नाचे सलमान, पहली बार दिखीं काजल
आमिर ने 'दिल' से किया कमबैक
'दंगल' अभिनेता ने बताया, '1990 में मेरी फिल्म 'दिल' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई। एक बार फिर मैं खुद को बेहतर एक्टर साबित करने में कामयाब रहा। 2000 में मैंने कई हिट फिल्में दी'। वहीं आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई है।