आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में बॉलीवुड में फिल्म 'लवयापा' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में जुनैद के साथ खुशी कपूर मुख्य भूमिका में थीं। दोनों की ऑन केमिस्ट्री दर्शकों दर्शकों का दिल जीतने में नाकमयाब रही। 'लवयापा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। अब बेटे की फिल्म की असफलता पर आमिर ने अपना रिएक्शन दिया है। उनके बेटे की फिल्म लवयापा 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी।

 

फिल्म के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर बात करते हुए आमिर ने कहा, नहीं चली वो फिल्म। मुझे इस बात का दुख है। वो फिल्म अच्छी थी और उसमें जुनैद का कमा भी अच्छा था। उन्होंने कहा कि बेटे जुनैद 'लवयापा' के फ्लॉप होने से बहुत दुखी है।

 

ये भी पढ़ें- 'क्रिमिनल जैसा ट्रीट करना गलत', रणवीर और समय के बचाव में उतरे साइरस

 

'लवयापा' के फ्लॉप होने पर जुनैद थे बेहद दुखी

 

उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी फिल्म से ज्यादा 'लवयापा' के फ्लॉप होने से 10 गुना ज्यादा दुखी है। 3 इडियट्स अभिनेता ने बताया कि 'लवयापा' के रिलीज से दो हफ्ते पहले वह बहुत टेंशन में थे। वह ना तो उनकी फिल्म थी ना ही वह इसके डायरेक्टर और ना ही प्रोड्यूसर थे। मैं दूर से देख रहा हूं लेकिन मेरा दिल धड़क रहा।

 

आमिर ने कहा, 'मुझे महसूस हुआ कि ये उसकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल था। एक पिता के तौर पर मेरे लिए भी बेहद भावुक कर देने वाला पल था। मैं नहीं जानता हूं कि इसे किस तरह से एक्सप्लेन करूं'।

 

ये भी पढ़ें- 'तुझे कमबैक करना पड़ेगा', हनी सिंह ने पुराने दुश्मने बादशाह पर कसा तंज

 

जुनैद साई पल्लवी संग आएंगे नजर

 

जब आमिर से पूछा गया कि क्या जुनैद उनके प्रोडक्शन वाली फिल्म में काम करेंगे। इसके जवाब में आमिर ने कहा हमने साथ में एक फिल्म में काम किया है। वह फिल्म इस साल के आखिरी में रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि वह साई पल्लवी के साथ रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे। मुझे लगता है कि इस फील्ड में आपको सफलता और असफलता दोनों ही मिलती है। जुनैद बहुत ही पॉजिटिव है और अपनी राह ढूंढ लेंगे।