बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही हैं। उनकी दोनों शादियां टूट चुकी हैं। उनकी जिंदगी में एक बार फिर प्यार ने दस्तक दी है।

 

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आमिर बेंगलुरु की एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस है। वह अपने परिवार से भी उस लड़की को मिलवा चुके हैं। 

 

ये भी पढ़ें- लाइव शो में उदित नारायण ने लड़की को किया लिप किस, भड़के यूजर्स

 

किसे डेट कर रहे हैं आमिर 

 

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस है। सूत्रों ने बताया कि आमिर की मिस्ट्री पार्टनर बेंगलुरु से है। हमें उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए और पर्सनल लाइफ को रिवील नहीं करनी चाहिए। उनके परिवार से मिस्ट्री गर्ल की मुलाकात काफी अच्छी रही। इन खबरों पर आमिर की तरफ से अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है।

 

टूट चुकी हैं आमिर की दो शादियां

 

आमिर की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में पहली शादी रीना दत्ता से की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं। 2002 में उनका और रीना का तलाक हो गया था। साल 2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की थी। दोनों ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। दूसरी शादी से उनका एक बेटा आजाद है। अब आमिर तीसरी बार दूल्हा बनते हैं या नहीं। इसके बारे में खुद आमिर ही बता सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में नहीं चली शाहिद की 'गुंडागर्दी', Deva ने कमाए इतने पैसे

 

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। ये फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। आमिर ने इसके बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान कर दिया था। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा वह सनी देओल और प्रीति जिंटा की फिल्म 'लाहौर 1947' के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है।