आमिर खान के बेटे जुनैद खान और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कॉमेडी- रोमांटिक ड्रामा का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आया। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बेटे के साथ आमिर भी मौजूद थे। आमिर ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उनके बेटे ने अपना रास्ता खुद चुना। इवेंट के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि मैंने स्मोकिंग छोड़ दी है।
आमिर ने कहा, 'स्मोकिंग एक ऐसी चीजें है जो मुझे बहुत पसंद है। मैं इस चीज को बहुत एन्जॉय करता हूं। मैं सालों से सिगरेट पीता था। अब मैं पाइप पीता हूं। ये हेल्थ के लिए बहुत ही खराब है। मैं किसी को भी नहीं कहूंगा कि इन चीजों का सेवन करें। मुझे खुशी है कि मैंने सालों बाद इस बुरी आदत को छोड़ दिया है। ये मेरे लिए आसान नहीं था। मैंने ये अपने बेटे जुनैद के लिए किया है'।
ये भी पढ़ें- मां श्रीदेवी से जुड़े सवाल का खुशी ने नहीं दिया जवाब, हो गईं इमोशनल
बेटे के लिए आमिर ने छोड़ी स्मोकिंग
आमिर ने कहा, 'मैंने अपने दिल में मन्नत मांगी थी। ये फिल्म चले ना चले। मैं एक पिता के रूप में ये चीजें अपनी तरफ से छोड़ दूंगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि यूनिवर्स से इसका रिजल्ट मिलेगा'। उन्होंने बताया था कि इससे पहले भी 'धूम 3' की शूटिंग के बाद स्मोकिंग छोड़ दी थी। मैंने ट्रेनिंग की वजह से 3 साल तक स्मोकिंग नहीं की थी लेकिन बाद में दोबारा शुरू कर दी थी। मैं फिल्म रिलीज के दौरान ज्यादा सिगरेट पीता हूं। मैंने सिगरेट छोड़ने के बाद पाइप पीना शुरू कर दिया। मुझे इसमें काफी मजा आता था।
ये भी पढ़ें- फिल्म में हनुमान बन बुरा फंसे ऋषभ, 'जय हनुमान' की टीम के खिलाफ हुआ केस
कब रिलीज होगी 'लवयापा'
'लवयापा' सिनेमाघरों में 7 फरवरी 2025 को रिलीज होगी। अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर खुशी और जुनैद काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। वहीं, आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' काम कर रहे हैं। वह कई फिल्मों के प्रोड्यूसर भी हैं जो इस साल रिलीज होंगी।