बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर बॉलीवुड में 'लवयापा' से डेब्यू करने वाली हैं। उनके साथ इस फिल्म में जुनैद खान लीड रोल में हैं। फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खुशी और जुनैद के बीच में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर लवयापा की टीम के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। ट्रेलर लॉन्च की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लॉन्च पर खुशी से पूछा गया कि अगर उनकी मां यहां होती तो उन्हें कैसा लगता? खुशी इस सवाल को सुनने के बाद इमोशनल हो गई। वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाई।
खुशी का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस सवाल का कोई भी जवाब देने से मना कर दिया। वह वीडियो में खुद को संभालती हुई दिखाई दी। उन्होंने कहा मैं इमोशनल फील कर रही हूं। मैं इस सवाल का कोई जवाब नहीं देना चाहूंगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान भी श्रीदेवी को याद कर इमोशनल हो गए।
ये भी पढ़ें- फिल्म में हनुमान बन बुरा फंसे ऋषभ, 'जय हनुमान' की टीम के खिलाफ हुआ केस
आमिर ने श्रीदेवी को किया याद
आमिर ने कहा, 'मैं श्रीदेवी जी का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैंने हमेशा श्रीजी के बारे में बात की है और मेरा ये सपना था कि मैं उनके साथ काम कर सकूं। लेकिन मुझे ये मौका नहीं मिला।
यह खुशी की फिल्म है और यह मेरे लिए अहम पल है। जब मैंने खुशी को फिल्म में देखा तो मुझे लगा कि श्री देवी जी को दोबारा देख रहा हूं'।
ये भी पढ़ें- 'मैं बहुत घमंडी हो गई थी', ऐसा क्यों बोलीं 'हीरामंडी' की मल्लिकाजान
उन्होंने आगे कहा, ये खुशी और जुनैद की पहली थिएट्रिकल फिल्म है। मैं दोनों के प्रार्थना करता हूं। मैं जहां भी होंगी वो खुशी को देखकर खुशी होंगी। मैं श्रीदेवी को हमेशा याद करता हूं। वहीं, फिल्म लवयापा की बात करें तो इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 7 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।