पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच में तनावपूर्ण माहौल है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। साथ ही पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी भारत में बैन कर दिया गया है। इस बीच सिंगर अदनान सामी का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

अदनान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'बाकू, अजरबैजान की खूबसूरत सड़कों पर घूमते हुए कुछ बहुत ही प्यारे पाकिस्तानी लड़कों से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, सर आप बहुत लकी हैं क्योंकि आपने सही समय पर पाकिस्तान छोड़ दिया। हम भी अपनी नागरिकता बदलना चाहते हैं। हमें अपनी आर्मी से नफरत है। आर्मी ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है'। अदनान ने उन पाकिस्तानी लड़कों को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे बहुत पहले से यह पता है'। 

 

ये भी पढ़ें- आम फिल्मों से कितनी अलग है AI फिल्म 'लव यू', डायरेक्टर ने बता दिया

 

अदनान का पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 

 

अदनान ने साल 2016 में भारत की नागरिकता ले ली थी। सिंगर का जन्म इंग्लैंड में हुआ था लेकिन उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता था। अदनान के पिता अरशद सामी खान पाकिस्तानी वायु सेना में पायलेट थे। फिर वह सीनियर ब्यूरोक्रेट्स बने और 14 देशों में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में काम किया है। 2009 में  उनका निधन हो गया।

 

ये भी पढ़ें- ULLU पर बंद हुआ शो, House Arrest पर बवाल, अब रेप केस में फंसे एजाज खान

 

अदनान ने गाए ये हिट गाने

 

अदनान के बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए हैं। 'भर दो झोली मेरी', 'लिफ्ट करा दें' और 'तेरा चेहरा' जैसे गाने शामिल हैं। अदनान ने हिंदी ही नहीं अलग अलग भाषाओं में कई गाने गाए हैं।